विज्ञापन
4 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus India Updates: भारत में COVID-19 के मामलों में मंगलवार को कुछ कमी देखने को मिली. मंगलवार को कोरोना के 10,600 के करीब नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो कि सोमवार को 14,000 से अधिक थे. नए मामलों में कमी और ठीक होने मरीजों की संख्या अधिक होने से देश में एक्टिव केस की संख्या भी कम हुई है. कोरोना के एक्टिक केस की संख्या एक बार डेढ़ लाख से कम हो गई है. अब सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1,47,306 रह गई है.

भारत समेत दुनिया भर के 190 से ज्यादा देश कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से प्रभावित हैं. दुनिया में अब तक 11 करोड़ 13 लाख से अधिक लोग COVID-19 की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 24 लाख 65 हजार से अधिक संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है. दुनिया में चार करोड़ 60 लाख से अधिक एक्टिव केस हैं और छह करोड़ 28 लाख से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो चुके हैं.

तमिलनाडु में कोविड-19 के 442 नये मामले सामने आये, छह और मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तमिलनाडु में कोविड-19 के 442 नये मामले सामने आये और छह और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई. इससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,49,166 और मृतक संख्या बढ़कर 12,472 हो गई. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को दी.
महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामले बढ़ने के बावजूद मृतक संख्या दो हफ्ते के अपने न्यूनतम स्तर पर
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामले हाल ही में बढ़ने के बावजूद इस महामारी से होने वाली मौतों की संख्या सोमवार को दो हफ्तों के अपने न्यूनतम स्तर पर रही. राज्य में संक्रमण से सोमवार को 18 लोगों की मौत हुई. इस बीच, मुंबई नगर निकाय आयुक्त आई एस चहल ने कहा है कि प्रतिदिन के मामलों की संख्या में वृद्धि हो सकती है.
महाराष्ट्र में कोविड-19 मामलों में वृद्धि के कारण औरंगाबाद में आठ मार्च तक रात का कर्फ्यू
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कोरोना वायरस संक्रमण के पिछले कुछ दिनों में बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर में रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक का कर्फ्यू लगा दिया गया है जो आठ मार्च तक जारी रहेगा.
आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 70 नए मामले, 84 लोग ठीक हुए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के 70 नए मामले सामने आए, जबकि 84 मरीज ठीक हुए और एक मरीज की मौत हो गई. नवीनतम बुलेटिन के अनुसार, संक्रमण के नए मामलों से राज्य में कुल मामले बढ़कर 8,89,409 हो गए. उसमें कहा गया कि राज्य में बीमारी से ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 8,81,666 हो गई, जबकि मृतकों की संख्या 7,168 हो गई.

जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 94 नये मामले सामने आये
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, जम्मू कश्मीर में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 94 नये मामले सामने आये जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 1,26,019 हो गयी है. संक्रमण के कारण प्रदेश में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है जिससे मरने वालों की संख्या बढ़ कर 1,955 हो गयी है. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी.
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 76 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 76 नये मामले आने से राज्य में संक्रमित लोगों की अब तक कुल संख्या 3,19,702 हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि राजस्थान में 1195 रोगी उपचाराधीन हैं. नये मामलों में जयपुर में 19, जोधपुर में 12, उदयपुर में नौ, बांसवाड़ा में सात, भीलवाड़ा-नागौर में पांच-पांच नये संक्रमित शामिल हैं.
दिल्ली में कोरोना वायरस के 145 नए मामले, दो की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस के 145 नए मरीजों की पुष्टि हुई जबकि दो संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कुल मामले 6,38,173 हो गए हैं. नमूनों के संक्रमित आने की दर 0.25 प्रतिशत है.
ओडिशा में कोविड-19 के 62 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 62 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,36,767 हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नए 62 मरीजों में से 37 नए मरीज पृथक-वास केन्द्रों में मिले. अन्य 12 मरीज पहले से संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आए व्यक्तियों की पहचान के क्रम में सामने आए.
कोविड-19 से संक्रमित पश्चिम बंगाल के बिजली मंत्री अस्पताल में भर्ती
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कोविड-19 से संक्रमित पश्चिम बंगाल के बिजली मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय की हालत में सुधार नहीं होने पर उन्हें मंगलवार को यहां के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पिछले सप्ताह कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि के बाद उन्हें घर में पृथक-वास में रहने की सलाह दी गयी थी.
अधिकतर राज्यों में घट रहा कोरोना का कहर? 21 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में कोई मौत नहीं
भारत में कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों की संख्या मंगलवार को 1.5 लाख से कम रही जो संक्रमण के कुल मामलों की संख्या का 1.34 प्रतिशत है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से यह भी बताया गया कि 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में बीते 24 घंटों के दौरान महामारी से किसी मरीज की मौत की खबर नहीं है. इसमें कहा गया कि बीते 24 घंटे की अवधि के दौरान कोविड-19 के संक्रमण के 10,584 नए मामले सामने आए जबकि इस दौरान 13,255 मरीज संक्रमण से ठीक हुए. मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि इस तरह उपचाराधीन रोगियों की संख्या घटी और कुल 2,749 मामलों की गिरावट दर्ज की गई. (भाषा)

कोविड-19 से मरने वाले कर्मियों के परिजनों को 50 लाख रुपये देने का प्रावधान: योगी
उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 के रोकथाम और संक्रमितों के उपचार के दौरान संक्रमण से मरने वाले सभी सरकारी, निगमों और अन्य विभाग के कर्मचारियों के परिवारों को 50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान करने का प्रावधान किया गया है.  उत्तर प्रदेश विधानसभा में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के सदस्‍य मोहम्‍मद फहीम इरफान के एक प्रश्‍न के लिखित उत्तर में यह बात कही. उन्‍होंने बताया कि 26 अक्‍टूबर, 2020 से अब तक 19 कर्मियों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये की राशि दी जा चुकी है. (भाषा)
अरुणाचल प्रदेश में पिछले 4 दिनों में कोविड-19 का एक भी नया मामला नहीं
अरुणाचल प्रदेश में पिछले चार दिनों में कोविड-19 का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. राज्य निगरानी अधिकारी डॉक्टर एल जाम्पा ने बताया कि पूर्वोत्तर राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 16,836 है. राज्य में फिलहाल पांच मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि 16,775 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.  राज्य में स्वस्थ होने की दर 99.63 फीसदी है और अब तक संक्रमण की वजह से 56 मरीजों की मौत हुई है. (भाषा)
यात्री ट्रेनों पर कोविड-19 की मार, पश्चिम रेलवे को 5,000 करोड़ रुपये का नुकसान
कोविड-19 संकट के मद्देनजर यात्री ट्रेनों के परिचालन में कटौती और इनमें क्षमता से कम लोगों के सफर करने के कारण पश्चिम रेलवे को सालाना करीब 5,000 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान झेलना पड़ रहा है. रेलवे के एक आला अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कंसल ने बताया, "कोविड-19 संकट के चलते हमें यात्री ट्रेनों के राजस्व के मामले में 5,000 करोड़ रुपये का सालाना नुकसान हो रहा है." कंसल के मुताबिक कोविड-19 के डर के कारण अब भी कई लोग रेल के सफर से हिचक रहे हैं. (भाषा)

पुडुचेरी में कोविड-19 के 28 नए मामले, दो लोगों की मौत
पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 28 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 39,628 हो गई. संक्रमण की वजह से दो और मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 665 हो गई. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा निदेशक एस मोहन कुमार ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 21 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली है. (भाषा) 

देश में कोरोना संक्रमण बढ़ने का ग्राफ
देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे. (भाषा)
सक्रिय मामलों की संख्या एक बार फिर 1.5 लाख से कम
पिछले 24 घंटे में 13,255  मरीज ठीक हुए जबकि  अब तक कुल 1,07,12,665 मरीज कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं. रोजाना आधार पर दर्ज आंकड़ों के अनुसार, नए मामलों की तुलना में ठीक होने वाले मरीज़ों की संख्या अधिक होने की वजह से एक्टिव मामले कम हुए हैं. एक बार फिर कोरोना के एक्टिव केस यानी सक्रिय मामले डेढ़ लाख से नीचे (1,47,306) आ गए हैं.  (एनडीटीवी संवाददाता)
भारत में बीते 24 घंटे में करीब 10,600 नए COVID केस
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 10,584 नए केस सामने के साथ संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,10,16,434 हो गई है. बीते घंटे में घातक वायरस की वजह से 78 मरीजों की मौत हुई है. देश में अब तक 1.56 लाख से ज्यादा लोग कोरोना के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं. 
MP में कोरोना के 294 नए मामले, बीते 24 घंटे में कोई मौत नहीं
मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 294 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 2,59,721 हो गयी है. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई. प्रदेश में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 3,854 है. यह जानकारी मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है. (भाषा)

कोविड-19 के मामले आने के बाद बेंगलुरु में एक और अपार्टमेंट सील
बेंगलुरु के एक अपार्टमेंट में 10 मरीजों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया. बृहद बेंगलुरु महानगर पालिका आयुक्त एन मंजुनाथ प्रसाद ने एक बयान में कहा कि एसजेआर वाटरमार्क अपार्टमेंट में 15 फरवरी से 22 फरवरी के बीच संक्रमण के दस मामले सामने आए. इस कैंपस में 9 ब्लॉक हैं जिनमें करीब 1,500 लोग रहते हैं. अधिकारी के अनुसार संक्रमण के मामले सामने आने के बाद छह ब्लॉक को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. 
अमेरिका में कोविड-19 के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 5 लाख पार
अमेरिका में सोमवार को कोविड-19 के संक्रमण से मरने वालों की संख्या पांच लाख पार कर गयी. जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार देश में संक्रमण के कुल 28,184,218 मामले हैं और मरने वालों की संख्या 500,172 है. 
छत्तीसगढ़ में 274 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 274 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 3,11,159 हो गई है. राज्य में सोमवार को 32 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित पांच मरीजों की मौत हुई है. 

कहां कितने मामले
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि आज संक्रमण के 274 नए मामले सामने आए हैं. इनमें रायपुर जिले से 60, दुर्ग से 61, राजनांदगांव से 17, बालोद से दो, कबीरधाम से दो, धमतरी से चार, बलौदाबाजार से 10, महासमुंद से तीन, गरियाबंद से दो, बिलासपुर से 22, रायगढ़ से 13, कोरबा से 11, जांजगीर चांपा से 10, मुंगेली से दो, गौरेला पेंड्रा मरवाही से एक, सरगुजा से 13, कोरिया से चार, सूरजपुर से चार, बलरामपुर से एक, जशपुर से 17, बस्तर से नौ, दंतेवाड़ा से तीन और कांकेर से तीन मरीज शामिल हैं. (भाषा) 

तमिलनाडु में सोमवार को कोरोना वायरस के 449 नए मरीजों की पुष्टि हुई तथा छह संक्रमितों की मौत हुई, जबकि पश्चिम बंगाल में 148 और लोगों में कोविड-19 का संक्रमण पाया गया और दो संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. वहीं असम में संक्रमण के 14 नए मामले आए.
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने सोमवार को अधिकारियों को क्लस्टर आधारित जीनोम सीक्वेंसिंग जांच करने का सोमवार को निर्देश दिया. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में विशेषज्ञों ने कोरोना वायरस के नए स्वरूप के बारे में चर्चा की. सूत्रों ने यह जानकारी दी. मीडिया में आई खबरों में कोशकीय और आणविक जीवविज्ञान केंद्र (सीसीएमबी) के एक अध्ययन के हवाले से दावा किया गया है कि देश में कोरोना वायरस के 7569 परिवर्तित प्रकार हैं.
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 274 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 3,11,159 हो गई है. राज्य में सोमवार को 32 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित पांच मरीजों की मौत हुई है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: