Coronavirus India Updates: भारत में COVID-19 के मामलों में मंगलवार को कुछ कमी देखने को मिली. मंगलवार को कोरोना के 10,600 के करीब नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो कि सोमवार को 14,000 से अधिक थे. नए मामलों में कमी और ठीक होने मरीजों की संख्या अधिक होने से देश में एक्टिव केस की संख्या भी कम हुई है. कोरोना के एक्टिक केस की संख्या एक बार डेढ़ लाख से कम हो गई है. अब सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1,47,306 रह गई है.
भारत समेत दुनिया भर के 190 से ज्यादा देश कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से प्रभावित हैं. दुनिया में अब तक 11 करोड़ 13 लाख से अधिक लोग COVID-19 की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 24 लाख 65 हजार से अधिक संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है. दुनिया में चार करोड़ 60 लाख से अधिक एक्टिव केस हैं और छह करोड़ 28 लाख से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो चुके हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तमिलनाडु में कोविड-19 के 442 नये मामले सामने आये और छह और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई. इससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,49,166 और मृतक संख्या बढ़कर 12,472 हो गई. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामले हाल ही में बढ़ने के बावजूद इस महामारी से होने वाली मौतों की संख्या सोमवार को दो हफ्तों के अपने न्यूनतम स्तर पर रही. राज्य में संक्रमण से सोमवार को 18 लोगों की मौत हुई. इस बीच, मुंबई नगर निकाय आयुक्त आई एस चहल ने कहा है कि प्रतिदिन के मामलों की संख्या में वृद्धि हो सकती है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कोरोना वायरस संक्रमण के पिछले कुछ दिनों में बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर में रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक का कर्फ्यू लगा दिया गया है जो आठ मार्च तक जारी रहेगा.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के 70 नए मामले सामने आए, जबकि 84 मरीज ठीक हुए और एक मरीज की मौत हो गई. नवीनतम बुलेटिन के अनुसार, संक्रमण के नए मामलों से राज्य में कुल मामले बढ़कर 8,89,409 हो गए. उसमें कहा गया कि राज्य में बीमारी से ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 8,81,666 हो गई, जबकि मृतकों की संख्या 7,168 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, जम्मू कश्मीर में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 94 नये मामले सामने आये जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 1,26,019 हो गयी है. संक्रमण के कारण प्रदेश में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है जिससे मरने वालों की संख्या बढ़ कर 1,955 हो गयी है. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 76 नये मामले आने से राज्य में संक्रमित लोगों की अब तक कुल संख्या 3,19,702 हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि राजस्थान में 1195 रोगी उपचाराधीन हैं. नये मामलों में जयपुर में 19, जोधपुर में 12, उदयपुर में नौ, बांसवाड़ा में सात, भीलवाड़ा-नागौर में पांच-पांच नये संक्रमित शामिल हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस के 145 नए मरीजों की पुष्टि हुई जबकि दो संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कुल मामले 6,38,173 हो गए हैं. नमूनों के संक्रमित आने की दर 0.25 प्रतिशत है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 62 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,36,767 हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नए 62 मरीजों में से 37 नए मरीज पृथक-वास केन्द्रों में मिले. अन्य 12 मरीज पहले से संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आए व्यक्तियों की पहचान के क्रम में सामने आए.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कोविड-19 से संक्रमित पश्चिम बंगाल के बिजली मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय की हालत में सुधार नहीं होने पर उन्हें मंगलवार को यहां के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पिछले सप्ताह कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि के बाद उन्हें घर में पृथक-वास में रहने की सलाह दी गयी थी.
पिछले 24 घंटे में 13,255 मरीज ठीक हुए जबकि अब तक कुल 1,07,12,665 मरीज कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं. रोजाना आधार पर दर्ज आंकड़ों के अनुसार, नए मामलों की तुलना में ठीक होने वाले मरीज़ों की संख्या अधिक होने की वजह से एक्टिव मामले कम हुए हैं. एक बार फिर कोरोना के एक्टिव केस यानी सक्रिय मामले डेढ़ लाख से नीचे (1,47,306) आ गए हैं. (एनडीटीवी संवाददाता)
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 10,584 नए केस सामने के साथ संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,10,16,434 हो गई है. बीते घंटे में घातक वायरस की वजह से 78 मरीजों की मौत हुई है. देश में अब तक 1.56 लाख से ज्यादा लोग कोरोना के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं.
अमेरिका में सोमवार को कोविड-19 के संक्रमण से मरने वालों की संख्या पांच लाख पार कर गयी. जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार देश में संक्रमण के कुल 28,184,218 मामले हैं और मरने वालों की संख्या 500,172 है.