Coronavirus India Updates: झारखंड में कोरोना से जुड़े प्रतिबंधों में ढील, 50 फीसदी क्षमता के साथ खुल सकेंगे सिनेमा हॉल

Coronavirus India Updates:कोविड-19 के कारण मरने वालों की दर कम होकर 1.42 फीसदी रह गई है जबकि संक्रमणमुक्त होने वालों की राष्ट्रीय दर बढ़कर 97.32 फीसदी हो गई है.

Coronavirus India Updates: झारखंड में कोरोना से जुड़े प्रतिबंधों में ढील, 50 फीसदी क्षमता के साथ खुल सकेंगे सिनेमा हॉल

प्रतीकात्मक फोटो.

Coronavirus India Updates: देश में कोविड-19 के 12,881 नए मामले सामने आने के साथ ही बृहस्पतिवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,09,50,201 हो गए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,06,56,845 पर पहुंच गई. मंत्रालय के सुबह आठ बजे के आंकड़ों के अनुसार, एक दिन के भीतर संक्रमण से 101 लोगों की मौत होने के बाद, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1,56,014 पर पहुंच गई. इसके मुताबिक, कोविड-19 के कारण मरने वालों की दर कम होकर 1.42 फीसदी रह गई है जबकि संक्रमणमुक्त होने वालों की राष्ट्रीय दर बढ़कर 97.32 फीसदी हो गई है. इलाज करवा रहे, कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 1.5 लाख से कम बनी हुई है.

Feb 18, 2021 22:12 (IST)
झारखंड में कोरोना से जुड़े प्रतिबंधों में ढील, 50 फीसदी क्षमता के साथ खुल सकेंगे सिनेमा हॉल
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड में कोरोना से जुड़े प्रतिबंधों में कुछ ढील देने का फैसला किया गया है. अब राज्य में 1 मार्च से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सिनेमा हॉल, कोचिंग संस्थान और उद्यान खुल सकेंगे. साथ ही राज्य में एक मार्च से सभी सरकारी कार्यालयों में शत प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य की गयी है और सभी कॉलेजों एवं शैक्षणिक संस्थानों में कक्षाओं के संचालन पर लगी रोक समाप्त कर दी जाएगी.
Feb 18, 2021 22:12 (IST)
गुजरात में कोरोना वायरस के 263 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 263 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,66,297 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने बताया कि संक्रमण से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई. राज्य में अब तक कुल 4403 मरीजों की मौत हो चुकी है.
Feb 18, 2021 21:44 (IST)
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 130 नए मामले, 2 मरीजों की मौत
NDTV के संवाददाता के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 130 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां सक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,37,445 हो गई. वहीं दो और मरीजों की मौत होने से यहां मृतकों की संख्या बढ़कर 10,896 हो गई. इस दौरान 153 मरीज ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 6,25,496 लोग ठीक हो चुके हैं.
Feb 18, 2021 21:24 (IST)
प्रत्येक भारतीय को कोविड-19 का टीका लगाने की दहलीज पर खड़ा है भारत : हर्षवर्धन
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने गुरुवार को कहा कि भारत प्रत्येक भारतीय को कोविड​​-19 का टीका लगाने की दहलीज पर खड़ा है. हर्षवर्धन ने साथ ही इस बात को रेखांकित किया कि देश अब स्वास्थ्य और आर्थिक स्थिरता दोनों को संतुलित करने की रणनीति अपनाते हुए तेजी से सामान्य स्थिति और विवेकपूर्ण वापसी की ओर देख रहा है.
Feb 18, 2021 20:35 (IST)
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 67 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 67 नए मरीजों की पुष्टि हुई है और एक मरीज की मौत हुई है. अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार सुबह नौ बजे खत्म हुए बीते 24 घंटे में 54 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि अब तक प्रदेश में 8,89,077 मामलों की पुष्टि हुई है.
Feb 18, 2021 17:48 (IST)
ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 63 नए मामले, एक मरीज की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 63 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 3,36,460 तक पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि इसी अवधि में एक और मरीज की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,913 हो गई.
Feb 18, 2021 17:44 (IST)
राजस्थान में कोरोना टीकाकरण का विशेष चरण शुक्रवार को
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना टीके से वंचित रहे स्वास्थ्य कर्मी और अग्रिम पंक्ति कार्यकर्ताओं के टीकाकरण के लिए विशेष चरण का आयोजन 19 फरवरी को किया जाएगा. राज्य सरकार ने इसकी जानकारी दी. चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि विशेष चरण में स्वास्थ्य कर्मी और अग्रिम पंक्ति कार्यकर्ता किसी भी सत्र साइटों पर आकर टीकाकरण करवा सकते हैं.
Feb 18, 2021 16:41 (IST)
तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 163 नए मामले, दो मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 163 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में अब तक कुल 2,97,113 लोग संक्रमित हो चुके हैं. सरकार ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. वहीं, सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक, 17 फरवरी रात आठ बजे तक कोविड-19 के दो मरीजों की मौत के साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 1,622 तक पहुंच गई.
Feb 18, 2021 14:56 (IST)
पुडुचेरी में संक्रमण के 20 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, केन्द्र शासित क्षेत्र पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 20 नए मरीज सामने आए, जिससे यहां संक्रमण के मामले बढ़कर 39,526 हो गए. बृहस्पतिवार को सुबह दस बजे समाप्त हुए 24 घंटे में 1,711 नमूनों की जांच की गई और इस दौरान 23 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. यहां संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 38,667 हो गई है.
Feb 18, 2021 14:36 (IST)
कोविड-19 टीकाकरण के मामले में भारत दुनिया में तीसरे नंबर पर : स्वास्थ्य मंत्रालय
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोविड-19 टीकाकरण के मामले में अमेरिका और इंग्लैंड के बाद भारत, दुनिया भर में तीसरे स्थान पर है. मंत्रालय ने बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह आठ बजे तक देश भर में 94 लाख से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों और कोरोना योद्धाओं को कोविड-19 का टीका लगाया जा चुका है.
Feb 18, 2021 12:34 (IST)
उत्तर प्रदेश: राज्यपाल ने कोरोना काल के दौरान प्रदेश सरकार के कार्यो की सराहना की
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, विधानमंडल के बजट सत्र की शुरुआत के पहले दिन, बृहस्पतिवार को सदन के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुये राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा किये गये कार्यो की सराहना की
Feb 18, 2021 11:45 (IST)
महाराष्ट्र के जल संसाधन मंत्री जयंत पाटिल कोरोना वायरस से संक्रमित
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र के जल संसाधन मंत्री और राकांपा के प्रदेश प्रमुख जयंत पाटिल ने बृहस्पतिवार को बताया कि उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. मंत्री ने ट्विटर पर बताया कि उनका स्वास्थ्य सही है और वह उचित चिकित्सकीय सलाह ले रहे हैं.
Feb 18, 2021 11:45 (IST)
गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस संक्रमण के 14 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, जनपद गौतमबुद्ध नगर में बृहस्पतिवार सुबह तक, 24 घंटे की अवधि में कोविड-19 के 14 नए मामले सामने आए हैं. जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया, 'बृहस्पतिवार सुबह तक कोरोना वायरस से संक्रमित 14 मरीज पाये गये हैं. 24 घंटे के अंदर संक्रमण के एक मरीज को ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी मिली. यहां के विभिन्न अस्पतालों में 64 संक्रमितों का उपचार चल रहा है.'
Feb 18, 2021 11:07 (IST)
कोविड-19 के कारण ऑनलाइन होगी प्रधानमंत्री मोदी की ‘परीक्षा पे चर्चा’ : शिक्षा मंत्री
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छात्रों के साथ वार्षिक संवाद कार्यक्रम 'परीक्षा पे चर्चा' का आयोजन कोविड-19 महामारी के मद्देनजर इस साल ऑनलाइन किया जाएगा. शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बृहस्पतिवार को इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि नौवीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों के साथ यह चर्चा उनकी परीक्षाएं शुरू होने से पहले मार्च में की जाएगी.

Feb 18, 2021 11:02 (IST)
मिजोरम में कोविड-19 के तीन नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, मिजोरम में कोविड-19 के तीन नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 4,399 हो गए. अधिकारी ने बताया कि दो नए मामले लॉन्गतलाई जिले और एक नया मामला सैतुअल में सामने आया है. इनमें से एक व्यक्ति ने हाल ही में यात्रा की थी और अन्य दो पहले से संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आए लोगों की पहचान के क्रम में संक्रमित पाए गए.
Feb 18, 2021 09:55 (IST)
महाराष्ट्र: ठाणे जिले में कोविड-19 के 369 नए मामले, छह और लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 369 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमण के मामले बढ़कर 2,58,694 हो गए. एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को वायरस से छह और लोगों की मौत के बाद जिले में मृतक संख्या बढ़कर 6,214 हो गई. जिले में कोविड-19 से मृत्यु दर 2.40 प्रतिशत है.
Feb 18, 2021 09:35 (IST)
भारत में कोरोनावायरस के पिछले 24 घंटे में 12,881 नए केस
भारत में कोरोनावायरस के पिछले 24 घंटे में 12,881 नए केस सामने आए हैं, जबकि 101 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हुई है. इसके साथ ही भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,09,50,201 हो गई है.
Feb 18, 2021 08:09 (IST)
राजस्थान में एक दिन में सवा लाख कर्मियों को लगाया गया कोरोना का टीका
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, राजस्थान में बुधवार को रिकॉर्ड 1,22,367 कर्मियों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया गया. अधिकारियों ने बताया कि अग्रिम पंक्ति के 1,22,030 कर्मियों को और 337 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके की पहली खुराक दी गई है.
Feb 18, 2021 08:09 (IST)
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 4787 नए मामले, 40 की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में बढ़ोतरी देखी गई. 4787 लोगों में कोविड-19 का संक्रमण पाया गया है जो इस साल एक दिन में सबसे ज्यादा है. प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कुल मामले बढ़कर 20,76,093 पहुंच गए हैं. विभाग ने एक बयान में बताया कि सबसे ज्यादा मामले अमरावती में बढ़े हैं जहां मंगलवार को 82 मामले आए थे वहीं बुधवार को इनकी संख्या बढ़कर 230 हो गई.
Feb 18, 2021 08:09 (IST)
दिल्ली में कोविड-19 के 134 नए मामले, किसी भी संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को कोविड-19 के 134 नए मामले सामने आए हालांकि महामारी से किसी भी मरीज की जान नहीं गई. फरवरी में यह तीसरी बार है कि संक्रमण से यहां एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
Feb 18, 2021 08:09 (IST)
छत्तीसगढ़: संक्रमण के 311 नए मामले आए सामने
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण को 311 नए मामले सामने आए और संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3,09,934 हो गई. राज्य में बुधवार को नौ लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई और 164 लोगों ने घर में पृथक-वास की अवधि पूरी की। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित चार और मरीजों की मौत हो गई.