Coronavirus India Updates: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है. मंगलवार को देशभर में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 5,784 नए केस दर्ज किए गए हैं, जो पिछले 571 दिनों में एक दिन में दर्ज होने वाले सबसे कम कोरोना के केस हैं. वहीं, बीते 24 घंटे में संक्रमण के चलते 252 मरीजों की मौत हुई है. देश में अब तक कोरोना की वजह से 4,75,888 लोग जान गंवा चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक्टिव केस की संख्या भी घटकर 90 हजार के नीचे आ गई है. फिलहाल, 88,993 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है. यह 563 दिनों में एक्टिव केस का सबसे कम आंकड़ा है. मौजूदा समय में रिवकरी रेट 98.37 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है. पिछले 24 घंटे के दौरान 7,995 मरीज संक्रमण से उबरने में कामयाब रहे हैं जबकि अब तक कुल 3,41,38,763 लोग कोरोना को हराकर ठीक हुए हैं. दैनिक संक्रमण दर 0.58 फीसदी है, जो पिछले 71 दिनों से 2 प्रतिशत के नीचे है. वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 0.68 प्रतिशत है. यह पिछले 30 दिनों से एक प्रतिशत के नीचे है.
महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 684 नए मरीज मिले, जिनमें से आठ वायरस के नए स्वरूप 'ओमीक्रोन' से संक्रमित हैं. वहीं, 24 और मरीजों की राज्य में मौत हुई है. इसके अलावा कर्नाटक में कोविड-19 के 263 नए मरीजों की पुष्टि हुई तथा सात और संक्रमितों की मौत हो गई. वहीं, तेलंगाना में 210 नए मामले मिले तथा महामारी से एक और व्यक्ति की जान चली गई. गुजरात में 55 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई और एक संक्रमित ने दम तोड़ दिया. गोवा में कोविड-19 के 44 नए मामले सामने आए.
देश में बढ़ते ओमिक्रॉन (Omicron) के मामलों के बीच राजधानी दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है. कारण, कोरोना (Coronavirus) से लगातार छठे दिन किसी मरीज की मौत नहीं हुई है. इसके साथ ही मृतकों का आंकड़ा 25,100 पर बना हुआ है.
अमेरिकी दवा कंपनी फाइजर ने ऐसी गोली (Pfizer Pill) तैयार करने का दावा किया है, जो कोरोनावायरस के ओमिक्रॉन (Omicron variant) वैरिएंट समेत कई तरह की गंभीर बीमारियों से बचाएगी. कंपनी ने कहा है कि यह गोली अगर लक्षण दिखने के तीन दिन के भीतर दी जाती है तो अस्पताल में भर्ती होने और मौत के खतरे को 89 फीसदी तक कम कर देगी.
फाइजर (Pfizer) की कोरोना रोधी वैक्सीन की डोज लेने वाले लोगों के लिये शुरुआती तौर पर चिंताजनक खबर आई है. रिसर्च में पाया है कि फाइजर का कोरोना वायरस रोग (कोविड-19) के खिलाफ टीका वास्तव में वायरस के अन्य प्रमुख संस्करणों की तुलना में कम प्रतिरक्षा प्रदान करता है.