Coronavirus India Updates: केरल में 6,674, तमिलनाडु में 812 नए मरीज मिले, कर्नाटक में दो मरीजों की मौत

Covid-19: पिछले 24 घंटे में कोरोना से 13,155 लोग ठीक हुए, अब तक कुल 33,814,080 मरीज ठीक हो चुके हैं.  वहीं अब तक कोरोना से 462,690 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 53,81,889 वैक्सीनेशन हुआ.

Coronavirus India Updates: केरल में 6,674, तमिलनाडु में 812 नए मरीज मिले, कर्नाटक में दो मरीजों की मौत

Covid-19: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 13,155 लोग ठीक हुए.

देश में पिछले 24 घंटे में  (Coronavirus) 12,516 नए केस सामने आए और 501 लोगों की मौत हुई है. भारत में इसके साथ ही कोरोना के कुल मामलों की संख्या 34, 414,186 हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 13,155 लोग ठीक हुए, अब तक कुल 33,814,080 मरीज ठीक हो चुके हैं.  वहीं अब तक कोरोना से 462,690 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1,37,416 है जो कि पिछले 267 दिनों में सबसे कम है. वहीं डेली पोजिटिविटी रेट 1.07% है जो कि पिछले 39 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है. वीकली पोजिटिविटी रेट 1.10% है जो कि पिछले 49 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है. पिछले 24 घंटे में 53,81,889 वैक्सीनेशन हुआ. अब तक कुल 1,10,79,51,225 वैक्सीनेशन हो चुका है. 

बता दें कि कोरोना वायरस  को हराने के लिए देशव्यापी टीकाकरण अभियान चल रहा है. इस बीच, भारतीय वैक्सीन, भारत बायोटेक की कोवैक्सीन (Covaxin) के तीसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल के आंकड़े प्रकाशित हुए हैं. द लैंसेट जर्नल के मुताबिक, कोवैक्सीन वायरस के अधिक तेजी से संक्रमण फैलाने वाले डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ 65.2 प्रतिशत प्रभावी है. देश और दुनिया में कोविड का डेल्टा स्वरूप अब भी चिंता का विषय बना हुआ. भारत में कोरोना की दूसरी लहर के पीछे भी डेल्टा वेरिएंट है, ऐसा माना जा रहा है.  Symptomatic यानी लक्षण वाले कोरोना के मरीज़ होने से बचाने में भारत बायोटेक की कोवैक्सीन 77.8 फीसदी प्रभावी पाई गई है. कोरोना की गंभीर बीमारी से बचाने में (गंभीर सिम्टोमेटिक कोविड-19 के मामले में) कोवैक्सीन 93.4 प्रतिशत असरदार है. बिना लक्षण वाले कोविड (Asymptomatic COVID 19) से बचाने में 63.6% प्रभावी है.

Here are the updates on Coronavirus cases in Hindi

Nov 12, 2021 23:36 (IST)
कोविड-19 : केरल में 6,674, तमिलनाडु में 812 नए मरीज मिले, कर्नाटक में दो मरीजों की मौत
केरल में शुक्रवार को कोविड-19 के 6,674 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 50,48,756 हो गई है जबकि 59 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद बढ़कर 35,511 हो गयी. कर्नाटक में शुक्रवार को कोविड-19 के 227 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29,91,369 हो गयी, जबकि दो और रोगियों की मौत होने से मृतकों की तादाद 38,140 पर पहुंच गयी. तमिलनाडु में शुक्रवार को कोविड-19 के 812 नए मामले सामने आने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27,13,216 हो गयी, जबकि आठ और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 36,259 हो गयी.
Nov 12, 2021 23:12 (IST)
महाराष्ट्र में कोरोना के 925 नये मामले, 41 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 925 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66,22,345 हो गयी जबकि 41 और रोगियों की मौत होने से मृतकों की तादाद 1,40,576 तक पहुंच गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी.
Nov 12, 2021 21:50 (IST)
जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 158 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को कोविड-19 के 158 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 3,33,825 हो गयी, जबकि इस दौरान संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं होने से कुल मृतक संख्या 4,448 पर स्थिर रही. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
Nov 12, 2021 21:36 (IST)
भारत में अबतक कोविड-19 टीके की 111 करोड़ खुराक दी गई : स्वास्थ्य मंत्रालय
भारत में कोविड-19 से बचाव के लिए चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत दी जा रही कुल खुराकों की संख्या शुक्रवार को 111 करेाड़ के पार पहुंच गई. केंद्रीय स्वस्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी.
Nov 12, 2021 19:52 (IST)
आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 262 नए मामले, दो मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 262 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,69,614 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को एक बुलेटिन में इसकी जानकारी दी. बुलेटिन में कहा गया है कि महामारी से दो और रोगियों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 14,411 हो गयी.
Nov 12, 2021 19:10 (IST)
लद्दाख में कोविड-19 के 15 नये मामले, किसी मरीज की मौत नहीं
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, लद्दाख में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 15 नये मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21,098 हो गयी. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
Nov 12, 2021 16:05 (IST)
ओडिशा में कोविड-19 के 263 नए मामले, तीन रोगियों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 263 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या शुक्रवार को बढ़कर 10,44,962 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
Nov 12, 2021 15:11 (IST)
पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 37 नए मामले
पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 37 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 1,28,369 हो गए. लगातार दूसरे दिन कोविड-19 से किसी की मौत नहीं हुई. (भाषा) 
Nov 12, 2021 14:25 (IST)
अरुणाचल प्रदेश में नए कोविड रोगियों की तुलना में अधिक रही ठीक हो चुके लोगों की संख्या
अरुणाचल प्रदेश में एक दिन में छह लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले जबकि नौ लोग संक्रमण से उबरे और इस तरह ठीक होने वाले लोगों की संख्या नए संक्रमितों से अधिक रही. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 55,208 हो गई है. इनमें से 54,884 लोग अब तक संक्रमण से उबर चुके हैं. (भाषा) 
Nov 12, 2021 13:44 (IST)
देश में बीते 24 घंटे के दौरान 53 लाख से ज्‍यादा लोगों को लगी वैक्‍सीन
देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 53,81,889 लोगों को वैक्‍सीन लगाई गई. अब तक कुल 1,10,79,51,225 वैक्‍सीन की डोज लगाई जा चुकी है. 


Nov 12, 2021 13:02 (IST)
सक्रिय मामलों की संख्‍या 1.37 लाख पहुंची, 267 दिनों में सबसे कम
देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्‍या में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1,37,416 हो गई है, जो कि पिछले 267 दिनों में सबसे कम है.
Nov 12, 2021 12:33 (IST)
देश में 24 घंटे के दौरान 13 हजार से ज्‍यादा लोग ठीक हुए
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 13,155 लोग ठीक हुए, अब तक कुल 33,814,080 मरीज ठीक हो चुके हैं. 

Nov 12, 2021 11:20 (IST)
Covaxin कोरोना के खिलाफ 77.8 फीसदी कारगर पाई गई: लैंसेट स्टडी
भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के तीसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल के आंकड़े प्रकाशित हुए हैं. द लैंसेट जर्नल के मुताबिक, लक्षण वाले कोरोना रोगी होने से बचाने में भारत बायोटेक की कोवैक्सीन 77.8 फीसदी प्रभावी पाई गई है. 

Nov 12, 2021 10:20 (IST)
देश में 24 घंटे के दौरान कोरोना से 501 लोगों की मौत
देश में कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्‍या 3,44,14,186 हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 501 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. 
Nov 12, 2021 09:20 (IST)
भारत में 24 घंटे के दौरान 12,516 मामले आए सामने
देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 12,516 नए मामले सामने आए हैं. इससे पहले कल 13,091 मामले सामने आए थे. कल के मुकाबले आज 4.4 मामले कम सामने आए हैं. 

Nov 12, 2021 08:07 (IST)
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 997 नये मामले, 28 और मरीजों की मौत
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 997 नये मामले सामने आये जबकि 28 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई. इससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 66,21,420 हो गई जबकि मृतक संख्या बढ़कर 1,40,475 हो गई. पिछले 24 घंटे के दौरान 1,016 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. (भाषा) 
Nov 12, 2021 06:22 (IST)
पुडुचेरी में कोविड-19 के 30 नये मामले, अभी तक कुल 1,28,332 लोग संक्रमित
पुडुचेरी में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 30 नये मामले आने के साथ ही केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,28,332 हो गई है. केन्द्र शासित प्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामलों में कमी आयी है, बुधवार को 39 नये मामले आए थे. स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी. श्रीरामुलु ने एक विज्ञप्ति में बताया कि 2,537 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 30 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इनमें से कराईकल में 16, पुडुचेरी में सात, माहे में पांच और यनम में दो मामले आए हैं. (भाषा) 
Nov 12, 2021 06:20 (IST)
दिल्ली में कोविड-19 के 40 नए मामले, किसी भी संक्रमित की मौत नहीं 
दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस के 40 नये मामले सामने आये एवं संक्रमण दर 0.08 फीसदी रही और किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है. यह जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े से मिली. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 14,40,270 हो गई है जबकि 14.14 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में वायरस के कारण अबतक 25,091 लोगों की जान जा चुकी है. (भाषा) 
Nov 12, 2021 06:19 (IST)
गुजरात में कोविड-19 के 40 नए मामले, एक भी मौत नहीं
गुजरात में गुरुवार को कोरोना वायरस के 40 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 8,26,866 पर पहुंच गयी, जबकि इस महामारी से किसी और मरीज की मौत नहीं हुई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, गुरुवार को अस्पतालों से 21 लोगों को छुट्टी दिए जाने के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 8,16,542 हो गई है. गुजरात में अब कोविड-19 के 234 मरीज उपचाराधीन हैं, जिनमें से सात वेंटीलेटर पर हैं. मृतकों की संख्या 10,090 है और पिछले 24 घंटों में किसी की मौत नहीं हुई है. गुजरात में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 7.33 करोड़ खुराक दी जा चुकी है. (भाषा)