Coronavirus India Updates: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से एक दिन में सर्वाधिक 4,205 लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 2,54,197 हो गई, जबकि संक्रमण के 3,48,421 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,33,40,938 हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को सुबह आठ बजे तक अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, उपचाराधीन मामले कम होकर 37,04,099 हो गए, जो संक्रमण के कुल मामलों का 15.87 प्रतिशत है, जबकि संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर सुधरकर 83.04 प्रतिशत हो गई है. आंकड़ों के अनुसार, अब तक 1,93,82,642 लोग संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके हैं, जबकि मृत्युदर 1.09 प्रतिशत है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश के आगरा में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 189 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 24243 हो गयी है. जिलाधिकारी ने इसकी जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पश्चिम बंगाल में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 20,377 नए मामले दर्ज किए गए जिससे राज्य में महामारी के अब तक सामने आए कुल मामलों की संख्या 10,53,117 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तमिलनाडु में बुधवार को कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 30,355 मामले आए तथा 293 और लोगों की मौत हो गयी. मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में संक्रमण के आए नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 14,68,864 तथा मृतक संख्या 16,471 हो गयी है.
महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 46,781 मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 52,26,710 हो गई है. एक दिन पहले मंगलवार को राज्य में 40,956 नए मरीज मिले थे. वहीं पिछले 24 घंटे में 816 मरीजों की जान इस वायरस की वजह से चली गई जिसके साथ ही राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 78007 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 16,384 नये मामले सामने आये जबकि प्रदेश में महामारी से 164 और मरीजों की मौत हो गयी. चिकित्सा विभाग ने इसकी जानकारी दी. विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 16,384 मामले सामने आये है. इसमें कहा गया है कि प्रदेश में 2,09,110 मामले उपचाराधीन हैं.
झारखंड ने कड़े प्रावधानों के साथ पाबंदी जैसे लॉकडाउन को 27 मई तक बढ़ाया, राज्य आने वाले लोगों के लिए सात दिन पृथक-वास में रहना जरूरी : अधिकारी
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में बुधवार को कोविड-19 के एक दिन में अबतक के सर्वाधिक 43,529 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 19,80,879 हो गए. राज्य सरकार ने यह जानकारी दी.
बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 9,863 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 99,623 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
#BiharFightsCorona
- Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) May 12, 2021
Update of the day.
9,863 more #COVID19 +ve cases have been reported so far on 11th May.
Taking total count of Active cases in Bihar to 99,623.
The break up is follows.#BiharHealthDept #COVID__19 pic.twitter.com/NY6nFvuxMq
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 21,452 नए मरीजों की पुष्टि हुई है और 89 लोगों की मौत हुई है जबकि गोवा में बुधवार को संक्रमण के 2865 नए मरीज मिले जबकि 70 लोगों की मौत हुई. अमरावती में जारी बुलिटेन के मुताबिक, बुधवार सुबह नौ बजे खत्म हुए 24 घंटों के दौरान 21,452 नए मामले मिलने के बाद कुल संक्रमित 13,44,386 हो गए हैं जबकि 89 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 8988 पहुंच गई है.
दिल्ली में कोरोना के नए मामलों की संख्या में लगातार कमी आ रही है और इसके कारण पिछले 24 घंटों में पॉजिटिविटी रेट में भी गिरावट आई है. दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट गिरकर 17.03% हो गया है. शहर में पिछले 24 घंटों में 13,287 नए मामले सामने आए हैं, इस अवधि में 300 लोगों को कोरोना संक्रमण के कारण जान गंवानी पड़ी है.राहत की खबर यह है पिछले 24 घंटों में 14,071 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं, इन्हें मिलाकर दिल्ली में अब तक 12,58,951 मरीज ठीक हो चुके हैं.