Coronavirus India Updates: भारत समेत दुनियाभर के 190 से ज्यादा देशों को कोरोनावायरस (Coronavirus) ने अपनी जद में लिया है. अभी तक 10.73 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 23.53 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है. भारत (Coronavirus India Report) में हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन पहले के मुकाबले इसकी रफ्तार जरूर कम हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,08,80,603 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (गुरुवार सुबह 8 बजे से लेकर शुक्रवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 9,309 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 87 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है और 15,858 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक कुल 1,05,89,230 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,55,447 लोगों की जान गई है. कोविड-19 के मौजूदा मामलों की संख्या 1.5 लाख से नीचे है. इस समय देश में 1,35,926 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 97.32 प्रतिशत पर पहुंच गया है. यह अब तक सबसे ज्यादा है. पॉजिटिविटी रेट 1.25 फीसदी है. डेथ रेट 1.43 प्रतिशत है.
Here are Updates on "Coronavirus Cases Updates in Hindi:
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 3,670 नए मामले सामने आए और संक्रमण से 36 लोगों की मौत हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,56,575 हो गयी है. जबकि संक्रमण से मौतों का आंकड़ा 51,451 पर पहुंच गया है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कोविड-19 से संघर्ष के दौरान खुद संक्रमित हुए 55 वर्षीय डॉक्टर को मध्यप्रदेश सरकार ने शुक्रवार को एयर एम्बुलेंस से इंदौर से चेन्नई भेजा और वहां के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. फेफड़ों में लगभग 100 प्रतिशत संक्रमण के कारण डॉक्टर की हालत बेहद गंभीर है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1.35 लाख रह गई है जो संक्रमितों की कुल संख्या का महज 1.25 फीसदी है, जबकि पिछले 24 घंटे में केवल एक राज्य में संक्रमण के एक हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. यह जानकारी शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी.
देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 141 नए मरीज सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 6,36,670 हो गई. वहीं 3 और मरीजों की मौत होने के साथ मृतकों का आंकड़ा 10,889 हो गया. इस दौरान 136 मरीज ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 6,24,728 लोग ठीक हो चुके हैं.
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में शुक्रवार को कोविड-19 के पांच नए मामले सामने आए हैं, जिससे जिले में संक्रमण के मामले बढ़कर 25,424 हो गए. जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि कोविड-19 के तीन मरीजों को उपचार के बाद ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. वहीं यहां के विभिन्न अस्पतालों में 49 मरीजों का उपचार चल रहा है.