Coronavirus India Updates: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Covid-19) के 13,091 नए केस सामने आए हैं. ये मामले बुधवार की तुलना में 14.2 फीसदी ज़्यादा हैं. रिकवरी रेट 98.25 प्रतिशत है जो कि मार्च 2020 से सबसे ज्यादा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 13,878 लोग ठीक हुए, जिसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 3,38,00,925 हो गई है. भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 1,38,556 है जो कि पिछले 266 दिनों में सबसे कम है. डेली पोजिटिविटी रेट 1.10% है जो कि पिछले 38 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है. वीकली पोजिटिविटी रेट 1.18% है जो कि पिछले 48 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 340 मरीजों की कोरोना की वजह से मौत हुई है. कोरोना से अब तक कुल 4,62,189 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 57,54,817 कोरोना डोज लगाई गई हैं. अब तक कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,10,23,34,225 पहुंच गया है. न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, देश में लगातार 34 दिन से कोविड-19 के दैनिक मामले 20 हजार से कम हैं और 137 दिन से 50 हजार से कम नए दैनिक मामले सामने आ रहे हैं.
देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे.
Here are the updates on Coronavirus cases in Hindi
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 271 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या गुरुवार को बढ़कर 10,44,699 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पुडुचेरी में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 30 नये मामले आने के साथ ही केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,28,332 हो गई है. केन्द्र शासित प्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामलों में कमी आयी है. बुधवार को 39 नये मामले आए थे.