विज्ञापन
3 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus India Updates: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में कमी देखने को मिल रही है. देशभर में पिछले 24 घंटे में 12,514 नए COVID-19 केस दर्ज किए गए, जो कल की तुलना में 2.46 प्रतिशत कम हैं. रविवार को 12,830 केस रिपोर्ट हुए थे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों के दौरान 251 मरीजों की कोरोना संक्रमण के चलते जान गई है. अब तक 4,58,437 लोग घातक वायरस के प्रकोप के चलते जान गंवा चुके हैं.   स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में रिकवरी रेट यानी संक्रमण मुक्त होने की दर 98.20 फीसदी है. पिछले 24 घंटों के दौरान 12,718 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं जबकि अब तक कुल 3,36,68,560 लोग कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ हुए हैं. एक्विट केस कुल मामलों का 0.46 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है. संख्या के आधार पर बात करें तो देश में फिलहाल 1,58,817 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है. यह 248 दिनों का सबसे कम आंकड़ा है.

देश में दैनिक संक्रमण दर 1.42 फीसद है, जो पिछले 28 दिनों से 2 प्रतिशत के नीचे बरकरार है. वहीं साप्ताहिक संक्रमण दर 1.17 प्रतिशत है. यह पिछले 38 दिनों से 2 फीसदी के नीचे है. देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत, अब तक लोगों को कोरोना वैक्सीन की 106.3 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं, जिसमें बीते 24 घंटे में दिए गए 12,77,542 डोज भी शामिल है. 

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 809 नए मामले, 10 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 809 नए मामले सामने आए, जो कि दो मई, 2020 के बाद सबसे कम दैनिक मामले हैं. वहीं 10 और मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कुल संक्रमितों की संख्या 66,11,887 और मृतकों की संख्या 1,40,226 हो गई.
आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 220 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 220 नए मामले सामने आए और 429 मरीज संक्रमण मुक्त हुए. वहीं चार और मरीजों की मौत हो गई. ताजा बुलेटिन के अनुसार अब 4,142 मरीजों का उपचार चल रहा है. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,66,670 हो गई. वहीं अब तक 20,48,151 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 14,377 मरीजों की मौत हो चुकी है.
देश में 78 फीसदी आबादी को टीके की पहली खुराक,38 प्रतिशत को दोनों खुराक लग चुकी हैं: मंडाविया
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने सोमवार को कहा कि भारत में कोविड-19 टीकाकरण के लिए योग्य आबादी के 78 प्रतिशत हिस्से को टीके की पहली खुराक, जबकि 38 प्रतिशत को दोनों खुराक दी जा चुकी हैं. उन्होंने इसे एक असाधारण उपलब्धि बताते हुए कहा कि भारत वायरस को शिकस्त देने के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है.
केरल में फिर से खुले स्कूल: बच्चे, शिक्षक और माता पिता उत्साहित
केरल में कोविड-19 के कारण डेढ़ साल से ज्यादा समय तक बंद रहने के बाद स्कूल सोमवार को पुनः खुले और हजारों बच्चों ने पहली बार वहां कदम रखा. राज्य में पहली से सातवीं कक्षा, दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्र स्कूल पहुंचे जिन्हें कोविड प्रोटोकॉल के तहत सेनिटाईजेशन और थर्मल जांच की प्रक्रिया के बाद कक्षाओं में भेजा गया. स्कूलों को बच्चों के स्वागत में सजाया गया था. स्कूल में बच्चों का तापमान मापा गया, उन्हें सेनिटाइजर और मास्क दिये गये.

ओडिशा में कोविड-19 के 316 नए मामले, तीन मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा में सोमवार को कोविड-19 के 316 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से 58 फीसदी से ज्यादा मामले सिर्फ खुर्दा और कटक जिले से ही सामने आए हैं. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,41,773 हो गई है. वहीं, तीन और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 8,336 हो गई. ओडिशा में रविवार को कोविड-19 के 488 नए मामले सामने आए थे.
दिल्ली में 19 महीने बाद आठवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए स्कूल खुले
राष्ट्रीय राजधानी में करीब 19 महीने बाद सोमवार को आठवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए कई स्कूल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुल गए. कोविड-19 के कारण मार्च 2020 से स्कूलों में कक्षाएं बंद कर दी गई थीं. नौंवी से 12वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल सितंबर में ही खुल गए थे. कई निजी स्कूल हालांकि दिवाली के बाद स्कूल परिसर में कक्षाएं शुरू करेंगे.
पुडुचेरी में 70 प्रतिशत आबादी कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक दी जा चुकी है : मुख्यमंत्री रंगास्वामी
पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन. रंगास्वामी ने सोमवार को कहा कि केन्द्र शासित प्रदेश में अभी तक 70 प्रतिशत आबादी को कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक दी जा चुकी है. पुडुचेरी के 67वें विलय दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में ध्वजारोहण के बाद रंगास्वामी ने लोगों से टीके लगवाने और खुद को वैश्विक महामारी से बचाने की अपील की.
देश में बीते 24 घंटे में सिर्फ 12.77 लाख कोरोना की खुराक दी गई
देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत, अब तक लोगों को कोरोना वैक्सीन की 106.3 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं, जिसमें बीते 24 घंटे में दिए गए 12,77,542 डोज भी शामिल है. 

अरुणाचल में कोविड-19 का केवल एक नया मामला, नहीं हुई किसी मरीज की मौत
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 का केवल एक नया मामला सामने आया और इस दौरान संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों के मुताबिक, राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 19 मरीज संक्रमणमुक्त भी हुए. अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 101 हो गई है. अरुणाचल में अब तक इस महामारी के कारण 280 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में अब तक कोविड-19 के कुल 55,155 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि 54,774 लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं. राज्य में बीते 24 घंटे की अवधि में 334 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई. (भाषा) 
मिजोरम में कोविड-19 के 165 नये मामले, दो मरीजों की मौत
मिजोरम में कोविड-19 के 165 नये मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1.21 लाख हो गई, जबकि दो मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 433 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. नये संक्रमितों में 47 बच्चे भी शामिल हैं.  मिजोरम के स्वास्थ्य अधिकारियों का मानना ​​है कि राज्य में कोविड का ग्राफ नीचे की ओर जा रहा है. मिजोरम में संक्रमण की दर घटकर 7.49 प्रतिशत हो गई है. राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 6,479 हो गई है. मिजोरम में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 610 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 1.14 लाख तक पहुंच गई है. राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान 2,204 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई. (भाषा) 
महाराष्ट्र : ठाणे में कोविड-19 के 137 नए मामले, दो लोगों की मौत
ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 137 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,65,881 हो गई है, वहीं संक्रमण से दो मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 11,521 हो गई है. इस संबंध में एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. जिले में कोविड-19 से मृत्यु दर 2.03 प्रतिशत है. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोस के पालघर जिले में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1,38,013 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 3,282 है. (भाषा) 
देश में बीते 24 घंटों में 251 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों के दौरान 251 मरीजों की कोरोना संक्रमण के चलते जान गई है. अब तक 4,58,437 लोग घातक वायरस के प्रकोप के चलते जान गंवा चुके हैं.   
पिछले 248 दिनों में कोरोना के सबसे कम एक्टिव केस
एक्विट केस कुल मामलों का 0.46 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है. संख्या के आधार पर बात करें तो देश में फिलहाल 1,58,817 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है. यह 248 दिनों का सबसे कम आंकड़ा है.
देश में 12,718 मरीज कोरोना से ठीक हुए
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में रिकवरी रेट यानी संक्रमण मुक्त होने की दर 98.20 फीसदी है. पिछले 24 घंटों के दौरान 12,718 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं जबकि अब तक कुल 3,36,68,560 लोग कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ हुए हैं. 
भारत में पिछले 24 घंटे में 12,514 नए COVID-19 केस, कल से 2.46 प्रतिशत कम
देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में कमी देखने को मिल रही है. देशभर में पिछले 24 घंटे में 12,514 नए COVID-19 केस दर्ज किए गए, जो कल की तुलना में 2.46 प्रतिशत कम हैं. रविवार को 12,830 केस रिपोर्ट हुए थे. 

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,772 नए मामले सामने आए, 20 रोगियों की मौत
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,772 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 66,11,078 हो गई जबकि 20 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1,40,216 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है. बुलेटिन के अनुसार, दिनभर में 1,399 लोगों के अस्पातलों से छुट्टी मिलने के बाद ठीक हो चुके लोगों की संख्या 64,50,585 हो गई है. राज्य में कोविड-19 से उबरने की दर 97.57 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 2.12 फीसद है. उपचाराधीन रोगियों की संख्या 16,658 है. अब तक कुल 6,26,67,211 नमूनों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है. (भाषा)

केरल में रविवार को कोरोनो के 7,167 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में 6,439 कोविड मरीज स्वस्थ हो गए हैं और 14 मरीजों की मौत हो गई है. केरल में अब कोरोना के एक्टिव मामले 79,185 हैं. राज्य में अब तक कुल 48,57,181 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. कुल 31,681 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.
कर्नाटक में कोविड-19 के 292 नए केस सामने आए हैं. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार राज्य में 345 कोरोना मरीज स्वस्थ हो गए हैं और रविवार को 11 मरीजों की मौत हो गई, राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 8,644 एक्टिव केस  हैं. राज्य में अब तक 29,41,578 मरीज ठीक हो चुके हैं और कोरोना से अब तक कुल 38,082 लोगों की जान गई है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com