विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2020

दिल्ली से सटे नोएडा में कोरोनावायरस के 5 और मरीज मिले, घर और आसपास के इलाके को किया गया सील

Coronavirus Cases: दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के शहर नोएडा में कोरोनावायरस के शिकार 5 और लोग हो गए हैं. इनमें सेक्टर-44, सेक्टर-37, सेक्टर-128 से एक-एक और दादरी से दो मरीज पाए गए हैं. जिला प्रशासन ने तुरंत ऐहतियात बरतते हुए आसपास के इलाके और मकानों को सील कर दिया है. 

दिल्ली से सटे नोएडा में कोरोनावायरस के 5 और मरीज मिले, घर और आसपास के इलाके को किया गया सील
Covid19 : दिल्ली सटे नोएडा में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

Noida Coronavirus Cases : दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के शहर नोएडा में कोरोनावायरस के शिकार 5 और लोग हो गए हैं. इनमें सेक्टर-44, सेक्टर-37, सेक्टर-128 से एक-एक और दादरी दो मरीज पाए गए हैं. जिला प्रशासन ने तुरंत ऐहतियात बरतते हुए आसपास के इलाके और मकानों को सील कर दिया है.  शुक्रवार को नोएडा के सेक्टर 137 स्थित पारस टेयरा सोसाइटी में कोरोना वायरस से संक्रमित दो लोग मिले हैं जिसकी वजह से सोसाइटी को तीन दिनों के लिए सील कर दिया गया है. वहीं ग्रेटर नोएडा के ओमीक्रान सेक्टर में एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित मिला है. उक्त सेक्टर को भी तीन दिनों के लिए जिला प्रशासन ने सील कर दिया है. 

गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह ने बताया कि सेक्टर 137 स्थित पारस टेयरा सोसाइटी में दो लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.  उन्होंने बताया कि दोनों को ग्रेटर नोएडा स्थित जिम्स अस्पताल में भर्ती किया गया है. जिलाधिकारी ने बताया कि अन्य लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उक्त सोसाइटी को तीन दिनों के लिए सील कर दिया गया है. 

उन्होंने बताया कि सोसायटी में रहने वाले लोगों की पूरी सूची तैयार की गई है तथा यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि संक्रमित परिवार से कितने लोग मिले तथा संक्रमित परिवार के लोग किन-किन लोगों के संपर्क में आये. जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उक्त सोसाइटी को सैनिटाइज कर रहे हैं. 

सिंह ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के ओमीक्रान सेक्टर में रहने वाला एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. उन्होंने बताया कि उक्त सेक्टर को भी तीन दिनों के लिए सील कर दिया गया है.  जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उक्त सेक्टर को सेनीटाइज कर रहे हैं. 

नोएडा और ग्रेटर नोएडा मिलाकर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 23 हो गई है. वहीं कोरोना वायरस संक्रमित 22 में से 3 मरीज ठीक होकर अपने घर भी जा चुके हैं. (इनपुट भाषा से भी)
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
गुरमीत राम रहीम को सुप्रीम कोर्ट से लगा बड़ा झटका, बेअदबी मामले में चलेगा केस
दिल्ली से सटे नोएडा में कोरोनावायरस के 5 और मरीज मिले, घर और आसपास के इलाके को किया गया सील
फ़ेयरवेल के बाद अपने घर में मृत मिला केरल का अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष ने लगाया था गलत काम करने का आरोप
Next Article
फ़ेयरवेल के बाद अपने घर में मृत मिला केरल का अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष ने लगाया था गलत काम करने का आरोप
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com