विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2020

कोरोना वायरस : बीते 24 घंटों में मौतों का रिकॉर्ड टूटा, कुल मरीजों की संख्या हुई 425282

COVID-19 India: देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. देश मे कोरोना से 24 घंटों में सबसे ज्यादा 445 लोगों की मौत हुई है.

कोरोना वायरस :  बीते 24 घंटों में मौतों का रिकॉर्ड टूटा, कुल मरीजों की संख्या हुई 425282
कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4.25 लाख के पार (फाइल फोटो)

Coronavirus Cases in India: देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. देश मे कोरोना से 24 घंटों में सबसे ज्यादा 445 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस मरीज़ों की कुल संख्या 4,25,282 हो गई है और जबकि इस वायरस से अब तक 13699 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 14821 नए मामले सामने आए हैं और 445 लोगों की जान गई है. पिछले 24 घंटों में होने वाली मौतों का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. राहत की बात यह है कि 2,37,196 मरीज़ कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. रिकवरी रेट 55.77 प्रतिशत पर पहुंच गया है. 

कोरोना संकट के बीच COVID-19 की टेस्टिंग को तेज करने की प्रक्रिया चल रही है. देश मे 21 जून तक कोरोना के 69,50,493 सैम्पल की जांच हो चुकी है. पिछले 24 घन्टे में यानी में 21 जून को 1,43,267 सैम्पल की जांच हुई. देश मे कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 10.34  प्रतिशत पर पहुच गया है. 

आंकड़ों के मुताबिक, 21 जून तक यानी कल तक के टेस्टिंग के आंकड़ों के मुताबिक, जांच के मामले में तमिलनाडु शीर्ष पर है. वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली 8वें पायदान पर है.  तमिलनाडु में अब तक 7,71,263 नमूनों की जांच की गई है जबकि दिल्ली में  3,20,932 सैंपलों की जांच की गई है. 

दिल्ली में कोरोना के हालात को देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह रविवार को फिर बैठक की. बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए. वहीं, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल (Anil Baijal) और अन्य आला अधिकारी भी इस दौरान मौजूद रहे. बता दें कि दिल्ली में कोरोना के बढ़ते हालात पर बीते एक हफ्ते में अमित शाह और केजरीवाल की यह तीसरी बैठक है.

वीडियो: दिल्ली में कोरोना से जंग के लिए बनेगी नई रणनीति

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com