पूरे देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर तेजी से फैलता जा रहा है. तमाम कोशिशों के बावजूद रोज हजारों की संख्या में नए मामले आ रहे हैं. हालांकि, राहत की बात यह है कि ठीक होने वाले मरीजों की तादाद भी अच्छी खासी है. कोरोना मरीजों को ठीक करने में प्लाज्मा काफी अहम योगदान दे रहा है. इसे देखते हुए दिल्ली पुलिस ने कोरोना को मात दे चुके जवानों का प्लाज्मा (Plasma) डोनेट करने के लिए अभियान शुरू किया है ताकि प्लाज्मा की किल्लत न हो.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिल्ली के पुलिस कमिश्नर एस एन श्रीवास्तव ने कहा, "दिल्ली पुलिस के जितने कर्मी कोरोना के शिकार हुए हैं उनमें करीब 84 प्रतिशत पुलिसकर्मी स्वस्थ हो चुके हैं. हमने एम्स (AIIMS) के साथ गठजोड़ किया है ताकि हम जरूरतमंद लोगों को प्लाज्मा प्रदान कर सके और प्लाज्मा की दिक्कत न हो. यह दूसरे लोगों को प्लाज्मा डोनेट करने के लिए भी प्रेरित करेगा.
Around 84% of Delhi Police personnel have recovered from #COVID19. We have tied up with AIIMS so that we can provide plasma to needy & problem of shortage doesn't arise. This will encourage others also to donate their plasma: Delhi Police Commissioner SN Srivastava pic.twitter.com/bcNoc7GieF
— ANI (@ANI) July 19, 2020
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने रविवार को दिल्ली पुलिस के सहयोग से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में 'प्लाज्मा डोनेशन कैंपन' का शुंभारभ किया.
2,532 personnel of Delhi Police got infected with #COVID19 while dozen died due to it. Those recovered have donated their plasma here. I thank these Corona Warriors, they have now become 'Plasma Warriors'. A COVID recovered person can donate plasma twice a month: Union Health Min pic.twitter.com/ZXmaaZwZN6
— ANI (@ANI) July 19, 2020
स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा, "दिल्ली पुलिस के 2,532 पुलिसकर्मी COVID-19 से संक्रमित हुए हैं जबकि दर्जन भर पुलिसकर्मियों की कोरोना की वजह से मौत हो गई है. जो लोग कोरोना को मात देने में सफल हुए हैं उन्होंने अपना प्लाज्मा यहां दान किया है. मैं इन कोरोना योद्धाओं का धन्यवाद करता हूं, वे अब 'प्लाज्मा वॉरियर्स' बने गए हैं. कोरोना से जंग जीतने वाला शख्स एक महीने में दो बार प्लाज्मा दान कर सकता है."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं