Coronavirus Lockdown Day 01 Live Update: देश में कोरोनावायरस की समस्या समय बीतने के साथ विकराल होती जा रही है. जिसको देखते हुए केंद्र सरकार देश में 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है. देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर बुधवार को 600 से ज्यादा हो गए, जबकि अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है. आज कोरोना के 70 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 43 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. इस बीच कोरानावायरस से लड़ाई की तुलना 'महाभारत के युद्ध' से करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि 130 करोड़ महारथियों के बलबूते और सामाजिक दूरी बनाकर एवं घरों में रहकर देश इस युद्ध में जीत हासिल करेगा. मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोगों से वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिये संवाद में कहा, 'महाभारत का युद्ध 18 दिनों में जीता गया था. आज कोरोना के खिलाफ जो युद्ध पूरा देश लड़ रहा है, उसमें 21 दिन लगने वाले हैं. हमारा प्रयास है इसे 21 दिन में जीत लिया जाए.'
Live Update: Coronavirus COVID-19 Outbreak Lockdown Day 01
First 2 #COVID19 cases in the state discharged from hospital after their full recovery from the disease,as confirmed by 2 successive negative samples during follow-up period. 2 people from Mumbai-Aurangabad were also discharged upon their recovery: Public Health Dept, Maharashtra pic.twitter.com/QPZUJvFRyq
- ANI (@ANI) March 25, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद मंगलवार रात दिल्ली में किराना की दुकानों पर लंबी-लंबी कतारें लग गईं. कई जगह लोग जरूरी सामान इकट्ठा करते दिखे। दिल्ली के रोहिणी, साकेत, मॉडल टाउन, किंग्सवे कैंप सहित कई इलाकों से ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं.
यह वक्त परेशानी से भरा है यही हमारी परीक्षा का वक्त है. मुसीबत के इस वक्त में हम और आप धैर्य से काम लें. संयम रखने से ही सफलता मिलेगी: पुलिस आयुक्त एस.एन. श्रीवास्तव