देशभर में कोरोना के मरीजों की संख्या पहुंची 1071, अब तक 29 लोगों की हुई मौत तो 100 का हुआ इलाज

रविवार शाम तक कोरोना के मरीजों की संख्या 1024 थी, वहीं मरने वालों की संख्या 27 थी.

देशभर में कोरोना के मरीजों की संख्या पहुंची 1071, अब तक 29 लोगों की हुई मौत तो 100 का हुआ इलाज

प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली:

देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में अब तक कोरोनावायरस संक्रमण के कुल 1071 मामले सामने आए हैं. इस बीमारी से अब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, थोड़ी राहत वाली बात यह है कि 100 मरीज अब तक इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं. कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकार लॉकडाउन (Lockdown), सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) समेत हर संभव कदम उठा रही है.

रविवार शाम तक कोरोना के मरीजों की संख्या 1024 थी, वहीं मरने वालों की संख्या 27 थी. प्रवासी मजूदरों के पलायन को देखते हुए केंद्र सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए राज्यों की सीमाओं को सील करने का निर्देश दिया है. यदि कोई लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए पाया गया तो उसे 14 दिन के लिए आइसोलेशन में रखा जाएगा. इसके अलावा, केंद्र सरकार ने कोरोनावायरस से निपटने के लिए 11 अधिकार प्राप्त समूह गठित किए हैं.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

महाराष्ट्र में 12 और लोग संक्रमित
महाराष्ट्र में सोमवार को 12 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पु्ष्टि होने के बाद राज्य में कोविड-19 मामलों की संख्या बढ़कर 215 हो गई. स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 12 नये मरीजों में से पांच पुणे से, तीन मुंबई से, दो नागपुर से और एक-एक मरीज कोल्हापुर और नासिक से है. राज्य में अब तक कोविड-19 के आठ मरीजों की मौत हो चुकी है.

पश्चिम बंगाल में एक और संक्रमित व्यक्ति की मौत
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस से संक्रमित एक महिला की एक सरकारी अस्पताल में मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में यह वायरस अब तक दो लोगों की जान ले चुका है. अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि दार्जिलिंग के कलिमपोंग की 44 वर्षीय महिला ने उत्तर बंगाल चिकित्सा कॉलेज एवं अस्पताल में रविवार देर रात दो बजे अंतिम सांस ली. वह अपनी बेटी का इलाज कराने के लिए हाल ही में चेन्नई गई थीं और वहां से लौटी थीं. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि महिला की बेटी और उनका इलाज कर रहे डॉक्टर को एक केंद्र में पृथक रखा गया है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पिछले सप्ताह इस वायरस से एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी। राज्य में 21 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें दो मृतक भी शामिल हैं.