विज्ञापन
This Article is From Dec 14, 2021

Covid-19 : भारत में 571 दिनों में सबसे कम कोरोना के नए केस, सक्रिय मरीजों की संख्या 90 हजार से भी कम

Covid-19 Updates : मंगलवार को पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 5,784 नए केस दर्ज किए गए हैं. 571 दिनों में ये एक दिन में दर्ज होने वाले सबसे कम कोरोना के नए केस हैं. इसके साथ ही देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 90 हजार से भी कम हो गई है.

Covid-19 : भारत में 571 दिनों में सबसे कम कोरोना के नए केस, सक्रिय मरीजों की संख्या 90 हजार से भी कम
Covid-19 Latest Update : भारत में कोविड के एक दिन में 5,784 नए केस दर्ज. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

India Covid-19 Updates : भारत में मंगलवार, 14 दिसंबर, 2021 की सुबह को पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के  5,784 नए केस दर्ज किए गए हैं. 571 दिनों में ये एक दिन में दर्ज होने वाले सबसे कम कोरोना के नए केस हैं. इसके साथ ही ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 90 हजार से भी कम हो गई है. यानी इस वक्त देश में 90 हजार से कम लोगों का कोरोना का इलाज चल रहा है. देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 88,993 हो गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 5,784 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,47,03,644 हो गई है और पिछले 24 घंटों में  252 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 4,75,888 पर पहुंच गई है.

कोरोनावायरस के ताजा आंकड़े

- भारत में एक दिन में कोविड-19 संक्रमण के 5,784 नये केस दर्ज हुए, जोकि 571 दिनों में सबसे कम आंकड़ा है. 

- एक दिन 252 मरीजों की कोविड से जान गई है.

- पिछले 24 घंटों में 7,995 लोग कोविड से रिकवर हुए हैं, जिससे कि भारत में कोविड से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 3,41,38,763 हो चुकी है. 

- रिकवरी रेट 98.37% पर चल रहा है जोकि मार्च, 2020 के बाद सबसे ज्यादा है.

- भारत में कुल एक्टिव केसों की संख्या 88,993 है, जोकि 563 दिनों में सबसे कम है.

- एक्टिव केस 0.26% हैं, जो कि संक्रमण के कुल केस के मुकाबले का 1 फीसदी ही हैं और मार्च, 2020 के बाद सबसे निचले स्तर पर है.

- डेली पॉजिटिविटी रेट 0.58% पर है. यह दर पिछले 71 दिनों से 2% से नीचे बनी हुई है. 

- वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.68% पर है, जोकि 30 दिनों से 1% से नीचे चल रही है.

- देश में अब तक वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत वैक्सीन की 133.88 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com