
दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए दिल्ली में 50 से ज्यादा लोगों के इकट्ठा हो़ने पर पाबंदी लगा दी है. जब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछा गया कि क्या शाहीन बाग के लोगों से भी आप हटने की अपील कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि ये आदेश सभी के ऊपर यह लागू है फिर चाहे वह विरोध प्रदर्शन करने वाले हों या कोई और. जब उनसे दोबारा पूछा गया कि 50 से ज्यादा लोग अगर प्रदर्शन करते हैं तो क्या उनके ऊपर कोई कार्रवाई भी होगी?इस पर अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'एपिडेमिक एक्ट के अंदर डीएम और एसडीएम के पास पावर है तो जो भी जरूरी कार्रवाई करने की जरूरत है वह लोग इसके साथ ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने पर घर पर 'जनता संवाद' कार्यक्रम भी बंद कर दिया है. सोमवार से शुक्रवार सुबह 9 से 11 बजे तक यह जनता संवाद चलता है. मुख्यमंत्री बनने के बाद अरविंद केजरीवाल इस कार्यक्रम के तहत आम जनता की समस्याओं का अपने घर पर समाधान करते हैं.
आपको बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए बीजेपी नेता नंद किशोर गर्ग ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर शाहीनबाग के प्रदर्शन को खत्म करने के आदेश देने की मांग की है. अर्जी में कहा है कि कोरोना वायरस लोगों के सम्पर्क में आने में बढ़ता है. जब सुप्रीम कोर्ट से लेकर सभी अदालतों में कोरोना के प्रभाव से बचने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं, स्कूल, कॉलेज, मॉल और सिनेमाघर सब बंद हैं तो ऐसे में धरने को कैसे इजाजत दी जा सकती है. अगर ऐसा कोई भी प्रदर्शन देश के किसी भी हिस्से में होता है तो उस पर रोक लगाई जाए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं