विज्ञापन
This Article is From Mar 23, 2020

फ्लाइट में सफर कर रहा था 'कोरोना वायरस' का संदिग्ध मरीज, तो विमान की खिड़की से कूदा पायलट

यह सब हुआ 20 मार्च को. घटना पुणे से दिल्ली आ रहे एयर एशिया इंडिया के प्लेन I5-732 की है. यात्रियों की बाद में जांच की गई और उनकी जांच नेगेटिव निकली. 

फ्लाइट में सफर कर रहा था 'कोरोना वायरस' का संदिग्ध मरीज, तो विमान की खिड़की से कूदा पायलट
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

पिछले शुक्रवार को एयर एशिया इंडिया की पुणे-दिल्ली फ्लाइट में उस वक्त दहशत का माहौल बन गया जब पता चला कि फ्लाइट में कोरोना वायरस (Coronavirus) का एक संदिग्ध मरीज यात्रा कर रहा है. कोरोना से संक्रमित इस यात्री की खबर मिलने पर विमान के दूसरे यात्री और क्रू के सदस्य इतने घबरा गए कि लैंडिंग के बाद पायलट-इन-कमांड ने कॉकपिट में लगी खिड़की से कूदकर बाहर निकलना तय किया. यह रास्ता दूसरा होता है., जो कि कॉकपिट में एक स्लाइडिंग विंडो होती है. 

यह सब हुआ 20 मार्च को. घटना पुणे से दिल्ली आ रहे एयर एशिया इंडिया के प्लेन I5-732 की है. यात्रियों की बाद में जांच की गई और उनकी जांच नेगेटिव निकली. इस बारे में एयर एशिया इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा, '20 मार्च 2020 को I5-732 प्लेन में पुणे से नई दिल्ली फ्लाइट में COVID-19  (Coronavirus) के संदिग्ध यात्री के सवार होने का मामला सामने आया था.'

Coronavirus: देश के 80 छोटे-बड़े शहरों को कर दिया गया लॉकडाउन, क्या आप जानते हैं इसके मायने?

पहली पंक्ति में बैठे संदिग्ध यात्री की वजह से दहशत का माहौल बन गया था. यात्रियों की बाद में जांच की गई और सभी का टेस्ट नेगेटिव आया. सुरक्षा उपाय के रूप में लैंडिंग के बाद विमान को अलग खड़ा किया गया था. यात्रियों को पीछे के रास्ते उतारा गया.

प्रवक्ता ने कहा कि विमान की सफाई की गई और उसे सेनेटाइज किया गया. 

प्रवक्ता ने कहा, 'हमारे चालक दल इस प्रकृति की घटनाओं से निपटने के लिए अच्छी तरह से प्रशिक्षित हैं. इसके साथ ही हम मौजूदा परिस्थितियों में अत्यंत सावधानी के साथ यात्रियों की सेवा जारी रखने में उनके समर्पण के लिए हमारी प्रशंसा दर्ज करना चाहेंगे.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
पंजाब में रहे दूर, क्या हरियाणा में आएंगे पास? समझें आखिर कौन सा डर कांग्रेस को ले जा रहा AAP के करीब
फ्लाइट में सफर कर रहा था 'कोरोना वायरस' का संदिग्ध मरीज, तो विमान की खिड़की से कूदा पायलट
युवक अनीश मुखर्जी ने मरने के बाद चार लोगों को दी जिंदगी, लोग दे रहे दुआएं
Next Article
युवक अनीश मुखर्जी ने मरने के बाद चार लोगों को दी जिंदगी, लोग दे रहे दुआएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com