विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2020

कोच्चि-दुबई फ्लाइट में सवार था कोरोना पॉजिटिव ब्रिटिश नागरिक, सभी 270 यात्रियों को उतारा गया

फ्लाइट में सवार एक ब्रिटिश नागरिक को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया था. हालांकि केरल के स्वास्थ्य अधिकारियों ने किसी ताजा मामले की पुष्टि नहीं की है. सभी यात्रियों को जांच और चिकित्सा के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है.

कोच्चि-दुबई फ्लाइट में सवार था कोरोना पॉजिटिव ब्रिटिश नागरिक, सभी 270 यात्रियों को उतारा गया
कोचिन एयरपोर्ट (फाइल फोटो)
कोचिन:

दुबई जा रही एक फ्लाइट को कोच्चि हवाई अड्डे पर रोक लिया गया. हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि दुबई जाने वाली अमीरात की फ्लाइट के 270 यात्रियों को केरल के कोच्चि हवाई अड्डे पर उतार दिया गया. फ्लाइट में सवार एक ब्रिटिश नागरिक को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया था. हालांकि केरल के स्वास्थ्य अधिकारियों ने किसी ताजा मामले की पुष्टि नहीं की है. सभी यात्रियों को जांच और चिकित्सा के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है. कोरोना वायरस पॉजिटिव ब्रिटिश नागरिक के बारे में कोचिन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह आदमी 18 अन्य लोगों के समूह के साथ उड़ान में शामिल हुआ था, जो केरल के मुन्नार के हिल स्टेशन पर छुट्टियां मना रहे थे और निगरानी में थे. 

अपनी बीमारी के बारे में इस शख्स ने मुन्नार में अधिकारियों को सूचित नहीं किया गया और जांच प्रक्रिया को छोड़कर कोच्चि हवाई अड्डे पर समूह के बाकी सदस्यों में शामिल हो गया था. इस बारे में कोच्चि हवाई अड्डे के अधिकारियों ने कहा कि उस शख्स की स्वास्थ्य की जांच के बाद पाया गया कि वह कोरोना वायरस पॉजिटिव था. अधिकारियों ने कहा कि सबसे पहले उस समूह के सभी 19 यात्रियों को उतारने का फैसला किया गया. लेकिन अब शेष 270 यात्रियों को भी उतारना और उन्हें आगे की जांच के लिए अस्पताल भेजना तय है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
सीतापुर में भेड़ियों का आतंक, महिला और बच्चों पर किया हमला, दहशत में लोग
कोच्चि-दुबई फ्लाइट में सवार था कोरोना पॉजिटिव ब्रिटिश नागरिक, सभी 270 यात्रियों को उतारा गया
जनता कब किसका स्टीयरिंग बदल दें...; बुलडोजर, जानवर और उपचुनाव पर अखिलेश यादव
Next Article
जनता कब किसका स्टीयरिंग बदल दें...; बुलडोजर, जानवर और उपचुनाव पर अखिलेश यादव
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com