छिंदवाड़ा (मध्य प्रदेश):
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा इस्तेमाल की गई प्लेन को पुलिसवालों को धक्का देकर साइड लगाना पड़ा।
दरअसल शिवराज एक जनासभा में शिरकत करने आज दोपहर 12 बजे छिंदवाड़ा पहुंचे थे। यहां से लौट रहे शिवराज का प्लेन उड़ान भरने के लिए रनवे पर मौजूद था, लेकिन कोहरे के कारण वह उड़ान नहीं भर सका। इसी दौरान क्षेत्र से नौ बार सांसद रहे कमलनाथ का विमान भी लैंडिंग के लिए ऊपर चक्कर काटने लगा।
अधिकारियों ने बताया कि वहां विमान को रनवे से हटाने के लिए कोई वाहन मौजूद नहीं था, इसलिए पुलिसकर्मियों की मदद से मुख्यमंत्री के प्लेन को धक्का देकर साइड लगाया गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मध्य प्रदेश, छिंदवाड़ा, शिवराज सिंह चौहान, कमलनाथ, विमान को धक्का, Madhya Pradesh, Chindwara, Shivraj Singh Chauhan, Kamalnath