विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2013

दिल्ली पुलिस का सिपाही मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में नारेबाजी करने के कारण निलंबित

दिल्ली पुलिस का सिपाही मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में नारेबाजी करने के कारण निलंबित
नारे लगाता दिल्ली पुलिस का कांस्टेबल
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस के एक सिपाही को अति उत्साह दिखाना भारी पड़ गया क्योंकि मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल एवं उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों के शपथ लेने के दौरान उसके बैरीकेड पर चढ़ने एवं नारेबाजी करने के कारण उसे निलंबित कर दिया गया है।

राजेश कुमार नामक यह सिपाही दिल्ली आर्म्ड पुलिस की चौथी बटालियन में तैनात था और उसकी ड्यूटी रामलीला मैदान में शनिवार को भीड़ नियंत्रण के लिए लगाई गई थी।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उसने अपना काम करने के बजाय कथित तौर पर हवा में अपनी टोपी लहरायी, बैरीकेड पर चढ़ गया और केजरीवाल के समर्थन में नारेबाजी शुरू कर दी। उसने यह भी मांग की कि दिल्ली पुलिस को राज्य सरकार के तहत लाया जाये।

राजेश के सहयोगियों ने हस्तक्षेप किया और उसे नीचे उतारा। इसके बाद उसे मौके से बाहर ले जाया गया।

कुमार राजस्थान का रहने वाला है और वह 2010 में पुलिस बल में शामिल हुआ था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उसे निलंबित कर दिया गया है और आज्ञा पालन नहीं करने के कारण उसके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गयी है।

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उसने जब यह कृत्य किया तो वह पुलिस की वर्दी पहने हुए था और ड्यूटी पर था।

उन्होंने कहा कि यदि उसे अपनी निजी राय व्यक्त करनी थी तो उसे यह काम निजी तौर पर करना चाहिए था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल, राजेश कुमार, अरविंद केजरीवाल शपथग्रहण, Delhi Police Constable, Rajesh Kumar, Arvind Kejriwal Oath Ceremony