विज्ञापन
This Article is From Nov 20, 2015

जम्मू : महिला अधिकारी की गोद में बैठता दिखा पुलिस वाला हुआ सस्पेंड

जम्मू : महिला अधिकारी की गोद में बैठता दिखा पुलिस वाला हुआ सस्पेंड
यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रखी है
जम्मू: जम्मू-कश्मीर में राजौरी जिले के एक पुलिस थाने में हेड कांस्टेबल के एक महिला विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) की गोद में बैठने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रखी है। मामला सामने आते ही पुलिस विभाग ने आरोपी हेड कांस्टेबल जाकिर हुसैन को सस्पेंड कर दिया है।

राजौरी के बुधाल पुलिस थाने में महिला विशेष पुलिस अधिकारी की गोद में जाकिर के बैठने की तस्वीरें वाट्सऐप और फेसबुक पर वायरल हो रही थीं।

वहीं राजौरी-पुंछ रेंज के डीआईजी एके अत्री ने कहा, 'यह मामला इसी साल अगस्त का है। यह तस्वीरें सामने आने के बाद ही हमने हेड कांस्टेबल जाकिर हुसैन को सस्पेंड कर दिया है। इस शर्मनाक हरकत के सामने आने के बाद उन्हें डिस्ट्रिक्ट पुलिस लाइंस से अटैच कर दिया गया है।'

डीआईजी ने कहा कि महिला एसपीओ और जाकिर हुसैन के खिलाफ जांच का आदेश दे दिया गया है। इसके अलावा इस हरकत में शामिल विभाग के अन्य लोगों के खिलाफ भी जांच बिठा दी गई है। इस तरह की हरकतों को विभाग में कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू कश्मीर, जम्मू कश्मीर पुलिस, एसपीओ, राजौरी, Jammu And Kashmir, Jammu And Kashmir Police, SPO, Rajouri, Jammu
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com