विज्ञापन
This Article is From Nov 05, 2012

सुप्रीम कोर्ट में शरीर से जुड़ी हुई बच्चियों के मामले की सुनवाई

नई दिल्ली: सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में बिहार की शरीर से जुड़ी हुई बच्चियों के मामले में सुनवाई है। इससे पहले सबाह और फराह नाम की दो बच्चियों के माता−पिता ने कोर्ट से इन दोनों को ऑपरेशन कर अलग करने का विरोध किया था।

उनके मुताबिक अगर ऐसा होता है तो दोनों बच्चियों में से किसी एक की जान को ख़तरा भी हो सकता है। बच्चियों के परिजनों ने कोर्ट से कहा था कि ऑपरेशन के बजाय प्रशासन उन्हें इन दोनों के पालन पोषण के लिए आठ हज़ार रुपये प्रतिमाह की राशि दिए जाने की व्यवस्था करनी चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शरीर से जुड़ी बच्चियां, फराह और सबाह, Conjoined Babies, Farah And Sabah