प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एक मंत्री को लेकर विपक्ष के निशाने पर हैं। राजस्थान से बीजेपी के सांसद और केंद्रीय मंत्री निहालचंद मेघवाल यौन शोषण के आरोप में घिरते जा रहे हैं। कांग्रेस महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने मेघवाल को हटाने की मांग को लेकर आज दिल्ली में बीजेपी दफ्तर पर प्रदर्शन भी किया।
उधर, मेघवाल पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली महिला ने प्रधानमंत्री से गुहार लगाई है कि वह मेघवाल को मंत्री पद से हटा दें।
पीड़ित महिला ने मंत्री पर यह भी आरोप लगाया है कि वह रेप का केस वापस लेने के लिए धमकी दे रहे हैं। साथ ही उसने मेघवाल पर केस वापस लेने के लिए नौकरी का लालच देने का भी आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर विपक्ष का कहना है कि प्रधानमंत्री ने ज़ीरो−टॉलरेंस की बात कही थी, लेकिन इस मामले में वह खामोश हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं