विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2018

राज्यसभा चुनाव : सीताराम येचुरी हों उम्मीदवार तो कांग्रेस करेगी समर्थन 

पश्चिम बंगाल की पांच राज्यसभा सीटों के लिए 23 मार्च को चुनाव होना है. मौजूदा समय में इन पांच सीटों में से चार तृणमूल कांग्रेस के पास और एक माकपा के पास है.

राज्यसभा चुनाव : सीताराम येचुरी हों उम्मीदवार तो कांग्रेस करेगी समर्थन 
सिताराम येचुरी की फाइल फोटो
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में होने वाले राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस वाम दल को अपना समर्थन दे सकती है. राज्य कांग्रेस के अनुसार पार्टी माकपा को इसी शर्त पर समर्थन देगी कि वह सीताराम येचुरी को अपना उम्मीदवार के तौर पर उतारे. माकपा ने कांग्रेस के प्रस्ताव को ‘तर्कसंगत’ बताया है.  हालांकि पार्टी ने अभी तक इस पर आधिकारिक तौर पर कोई फैसला अभी नहीं लिया है. वहीं कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष अधीर चौधरी ने कहा कि राज्य में यदि हम भाजपा को रोकना चाहते हैं तो वाम दल और कांग्रेस को एक साथ आना होगा.

यह भी पढ़ें: सेमीफ़ाइनल कांग्रेस के नाम, मुंगावली, कोलारस में मिली जीत

इसके लिए हम चाहते हैं कि दोनों ही दल साथ मिलकर लड़ें. उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि आगामी राज्यसभा चुनाव में पांचवी सीट के लिए हम निर्दलीय उम्मीदवार को उतारें जिसे कांग्रेस और वाम दल दोनों समर्थन दें. चौधरी ने कहा कि माकपा के उम्मीदवार यदि वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी होते हैं तो कांग्रेस उनका समर्थन करने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें: त्रिपुरा में BJP की जीत का अनुमान, मेघालय और नगालैंड में भी स्थित मजबूत

ध्यान हो कि पश्चिम बंगाल की पांच राज्यसभा सीटों के लिए 23 मार्च को चुनाव होना है. मौजूदा समय में इन पांच सीटों में से चार तृणमूल कांग्रेस के पास और एक माकपा के पास है.

VIDEO: मध्यप्रदेश में व्यापाम का चुनावी कनेक्शन आया सामने.


सूत्रों के अनुसार माकपा अगले कुछ दिनों में कांग्रेस के प्रस्ताव पर विचार कर सकती है. फिलहाल पार्टी इस प्रस्ताव पर विचार कर रही है. (विशेष इनपुट भाषा से) 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com