विज्ञापन
This Article is From Sep 23, 2017

कांग्रेस ने चुनाव आयोग से कहा- अब सभी चुनावों में हो वीवीपीएटी मशीनों का इस्तेमाल

कांग्रेस की अपील, मतदान में वीवीपीएटी का उपयोग अनिवार्य करके अपनी प्रतिबद्धता और उच्चतम न्यायालय के आदेश का सम्मान करें

कांग्रेस ने चुनाव आयोग से कहा- अब सभी चुनावों में हो वीवीपीएटी मशीनों का इस्तेमाल
कांग्रेस ने चुनाव आयोग से आग्रह किया है कि वह आगामी चुनाव अनिवार्य रूप से वीवीपीएटी के साथ करवाए.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अहमद पटेल के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल चुनाव सीईसी से मिला
चुनाव आयुक्त ओपी रावत और सुनील अरोड़ा से भी मुलाकात की
गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव साल के अंत में
नई दिल्ली: कांग्रेस ने चुनाव आयोग से आग्रह किया है कि वह आगामी चुनाव अनिवार्य रूप से वीवीपीएटी (मतदाता सत्यापन पेपर ऑडिट ट्रेल) के साथ करवाए और इस संबंध में अपनी प्रतिबद्धता और उच्चतम न्यायालय के आदेश का सम्मान करे.

पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल के नेतृत्व में शीर्ष कांग्रेस नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) एके जोति, चुनाव आयुक्तों ओपी रावत और सुनील अरोड़ा से मुलाकात की और उनसे भविष्य में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के साथ मतदाता सत्यापन पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) मशीनों का इस्तेमाल करने की अपील की.

VIDEO : यह है VVPAT मशीन

इस साल के अंत में गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं.
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: