कांग्रेस ने हरियाणा के होटल में पायलट के ठहरने को लेकर BJP पर निशाना साधा तो CM खट्टर ने दिया यह जवाब...

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मानेसर के एक होटल में राजस्थान कांग्रेस के कुछ विधायकों के ठहरने के बारे में पूछे जाने पर कहा, 'निजी होटल सभी के लिए खुले हैं. कोई भी वहां रह सकता है. हरियाणा सरकार की इसमें कोई भूमिका नहीं है.'

कांग्रेस ने हरियाणा के होटल में पायलट के ठहरने को लेकर BJP पर निशाना साधा तो CM खट्टर ने दिया यह जवाब...

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (फाइल फोटो).

नई दिल्ली:

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मानेसर के एक होटल में राजस्थान कांग्रेस के कुछ विधायकों के ठहरने के बारे में पूछे जाने पर कहा, 'निजी होटल सभी के लिए खुले हैं. कोई भी वहां रह सकता है. हरियाणा सरकार की इसमें कोई भूमिका नहीं है.' गौरतलब है कि कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि सचिन पायलट और उनके खेमे के विधायक हरियाणा की खट्टर सरकार के चंगुल में हैं. कांग्रेस ने सचिन पायलट से सब विधायकों को हरियाणा पुलिस के चंगुल से छुड़वाने के लिए कहा है.

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि बीजेपी ने राजस्थान में हथियार डाल दिए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी की साजिश नाकाम रही है. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ने सचिन पायलट और उनके साथियों से कहा था कि पार्टी फोरम में अपनी बात रख सकते हैं. ऐसे में पायलट 'वापस घर' आएं और खुलकर बात करें. सुरजेवाला ने कहा, 'बीजेपी का षड्यंत्र औंधे मुंह गिर गया है. बीजेपी अपनी साज़िश में नाकाम रही. प्रथम दृष्टि से यह साफ़ है कि बीजेपी ने अपने हथियार डाल दिए हैं.'

सुरजेवाला ने पूरे मामले में सचिन पायलट के रुख का ज़िक्र करते हुए कहा कि पार्टी ने सचिन और उनके साथियों से कहा कि पार्टी फोरम में अपनी बात रख सकते हैं. उन्होंने कहा, 'हमने उनसे बार-बार वापस आने को कहा. हमने कहा कि कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व उनकी बात सुनने के लिए खुले दिल से तैयार है. हमने उनसे कहा कि बैठक में आइए और अपनी बात रखिए. बहुमत साबित कीजिए और अपना अधिकार लीजिए.'
 

ए5 की बात: सचिन पायलट खट्टर की मेजबानी छोड़ें: कांग्रेस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com