विज्ञापन
This Article is From Jan 17, 2017

कांग्रेस-सपा में गठबंधन 'पक्‍का' होगा, 24-36 घंटे में अंतिम फैसला : गुलाम नबी आजाद

कांग्रेस-सपा में गठबंधन 'पक्‍का' होगा, 24-36 घंटे में अंतिम फैसला : गुलाम नबी आजाद
नई दिल्‍ली: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि कांग्रेस और सपा का गठबंधन पक्‍का होगा. 24-36 घंटे में इस बारे में अंतिम फैसला हो जाएगा. सत्‍ता में आने के लिए यह गठबंधन होगा.

सरकार बनाने के लिए अलायंस होगा. यह केवल नंबर बढ़ाने के लिए नहीं होगा. हमारा गठबंधन प्रदेश में सरकार बनाएगा. हालांकि सीटों के बंटवारे को लेकर सहमति पर उन्‍होंने कुछ साफ नहीं कहा. महागठबंधन पर अभी कोई चर्चा नहीं करेंगे. जब अलायंस पर विस्‍तार से प्रेस कॉन्‍फ्रेंस होगी तब इस बारे में बताया जाएगा.

वहीं, बीएसपी से निकाले गए साहिबाबाद से विधायक अमरपाल शर्मा का हाथ थाम लिया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यूपी चुनाव 2017, कांग्रेस, गुलाम नबी आजाद, सपा-कांग्रेस गठबंधन, UP Elections 2017, Congress, Ghulam Nabi Azad, Samajwadi Party (SP), SP-Congress Alliance, समाजवादी पार्टी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com