कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल की चिट्ठी का जवाब दे दिया है। कांग्रेस ने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी का समर्थन किया है। आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस और बीजेपी से 18 मुद्दों पर जवाब मांगे थे। कांग्रेस पार्टी ने मोटे तौर पर सभी 18 मुद्दों पर अपने समर्थन की बात कही है।
इसके पीछे आम आदमी पार्टी का तर्क है कि राजनीति में कोई समर्थन बिना शर्त नहीं होता है और दोनों पार्टियों के जवाबों को जनता के सामने रखा जाएगा और फिर जनता ही तय करेगी की आम आदमी पार्टी को क्या करना चाहिए।
वहीं, इसी चिट्ठी का जवाब भारतीय जनता पार्टी की ओर से अभी नहीं दिया गया है। पार्टी का कहना है कि वह रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाने को तैयार है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं