विज्ञापन
This Article is From Dec 04, 2012

गैस सौदे में मोदी की भूमिका को लेकर लोस में हंगामा, बैठक स्थगित

नई दिल्ली: कृष्णा-गोदावरी बेसिन में गैस उत्खनन सौदे में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर अनियमितताएं बरते जाने का आरोप लगाते हुए लोकसभा में मंगलवार को सत्तारूढ़ कांग्रेसी सदस्यों ने भारी हंगामा किया और मामले की सीबीआई से जांच कराए जाने की मांग की।

प्रश्नकाल समाप्त होने के तुरंत कांग्रेसी सदस्य अपने स्थानों पर खड़े होकर तहलका पत्रिका की प्रतियां लहराने लगे जिसमें उक्त आरोप लगाया गया है। ये सदस्य इस पत्रिका की प्रतियां लिए हुए अग्रिम पंक्तियों में आकर नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। ये सदस्य मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे।

कांग्रेसी सदस्यों के अचानक किए गए इस हमले से मुख्य विपक्षी दल भाजपा के सदस्य हैरान से देखे गए। वे अपने स्थानों पर खड़े थे लेकिन कांग्रेसी सदस्यों के आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं कर रहे थे।

कांग्रेसी सदस्यों के शोरशराबे और नारेबाजी के बीच ही अध्यक्ष मीरा कुमार ने आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाए और हंगामा थमते नहीं देख करीब दस मिनट बाद सदन की बैठक साढ़े 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Loksabha, Narendra Modi, Gas Contract, Gujarat, गुजरात, लोकसभा, नरेंद्र मोदी, गैस सौदा