विज्ञापन
This Article is From Sep 09, 2015

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी आज से रायबरेली के दो दिन के दौरे पर

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी आज से रायबरेली के दो दिन के दौरे पर
सोनिया गांधी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी बुधवार यानी आज से अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दौरे पर हैं। दो दिन के अपने दौरे के दौरान सोनिया गांधी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की मूर्ति का अनावरण करेंगी और जिला सतर्कता समिति की बैठक में हिस्सा लेंगी।

बुनियादी मुद्दों पर जोर...

सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में प्रधानमंत्री सड़क योजना का मुद्दा सबसे अहम होगा। इसके अलावा इलाक़े में विकास के काम और लोगों से जुड़े बुनियादी मुद्दों पर ज़ोर दिया जाएगा।

गुरुवार को करेंगी आम लोगों से मुलाकात

इससे पहले पिछली बार कमेटी की बैठक में सूखे से राहत और बिजली कटौती का मुद्दा उठाया गया था। इसके अलावा सोनिया गांधी बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात भी करेंगी। अपने दौरे के दूसरे दिन यानी गुरुवार को सोनिया गांधी आम लोगों से भी मिलेंगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोनिया गांधी, राजीव गांधी, रायबरेली, कांग्रेस अध्यक्ष, Sonia Gandhi, Rajiv Gandhi, Rae Bareli, प्रधानमंत्री सड़क योजना