विज्ञापन
This Article is From Aug 19, 2016

कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी को सर गंगाराम अस्पताल से मिली छुट्टी

कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी को सर गंगाराम अस्पताल से मिली छुट्टी
कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी का फाइल फोटो...
नई दिल्‍ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को शुक्रवार को सर गंगाराम अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. अस्पताल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, 'सोनिया गांधी को पूर्व निर्धारित उपचार के लिए 17 अगस्त को दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके स्वास्थ्य की जांच के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.'

गंगाराम अस्पताल के (प्रबंधन बोर्ड) के उपाध्यक्ष एसपी बयोत्रा के मुताबिक, 'सोनिया गांधी का मामूली उपचार किया गया, जो सफल रहा, जिसके बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई.' बयान के मुताबिक, 'उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है.'

इससे पहले सोनिया गांधी ने 11 दिन अस्पताल में बिताए थे. उन्हें बुखार, डिहाइड्रेशन और कंधे में चोट की वजह से यहां भर्ती किया गया था. उन्हें बुधवार को दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया गया और आज (शुक्रवार) छुट्टी दे दी गई.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोनिया गांधी, गंगा राम अस्पताल, कांग्रेस, Sonia Gandhi, Ganga Ram Hospital, Congress
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com