कांग्रेस ने मनाया 134वां स्थापना दिवस, राहुल ने कार्यकर्ताओं का आभार जताया

राहुल गांधी ने ध्वजारोहण किया और केक काटकर जश्न मनाया. केक काटने के मौके पर राहुल के साथ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी मौजूद रहे.

खास बातें

  • पार्टी दफ्तर में जुटे कांग्रेस के सीनियर लीडर
  • मनमोहन सिंह और राहुल गांधी ने काटा केक
  • पार्टी कार्यकर्ताओं का जताया आभार
नई दिल्ली:

देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस आज अपना 134वां स्थापना दिवस मना रही है. शुक्रवार की सुबह कांग्रेस के मुख्यालय पर पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने शिरकत की. इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी पार्टी दफ्तर पहुंचे. कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं की सराहना करते हुए आभार जताया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''कांग्रेस के स्थापना दिवस के मौके पर हम उन करोड़ों कार्यकर्ताओं, पुरुषों और महिलाओं की निःस्वार्थ सेवा और योगदान का जश्न मनाते हैं और उन्हें स्वीकार करते हैं जिन्होंने कई सालों तक पार्टी के निर्माण और इसके बने रहने में मदद की. हम नेपथ्य के इन नायकों के प्रति आभार और सम्मान प्रकट करते हैं. मैं इन सभी को सलाम करता हूं.'' 

एक अन्य ट्वीट में प्रसिद्ध कवयित्री, स्वतंत्रता सेनानी और कांग्रेस नेत्री सरोजिनी नायडू की कही बात का जिक्र किया गया जिसमें उन्होंने देश के लिए 'प्रेम और बलिदान' को आदर्श बताया था. कांग्रेस की स्थापना वर्ष 1885 में एक ब्रिटिश प्रशासनिक अधिकारी एलन ऑक्टेवियन ह्यूम द्वारा की गई थी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इससे पहले राहुल गांधी ने ध्वजारोहण किया और केक काटकर जश्न मनाया. केक काटने के मौके पर राहुल के साथ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी मौजूद रहे. ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ मिलकर केक काटा. कांग्रेस के स्थापना दिवस कार्यक्रम के मौके पर पार्टी के कोषाध्यक्ष अहमद पटेल, वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा, संगठन महासचिव अशोक गहलोत व कई अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. कार्यक्रम के बाद अहमद पटेल ने ट्वीट कर कहा, ''133 साल पहले आज ही के दिन दुनिया का सबसे बड़ा जनांदोलन शुरू हुआ था. इसके बाद से यह आंदोलन राष्ट्र निर्माण के प्रति खुद को समर्पित रखे हुए है." उन्होंने कहा, ''इतिहास गवाह है कि जिन्होंने भी इस आंदोलन को खत्म करने की कोशिश की वे खुद इतिहास बन गए. यह आंदोलन कांग्रेस है.''