विज्ञापन
This Article is From Mar 18, 2018

कांग्रेस महाधिवेशन: राहुल गांधी ने कहा, बीजेपी एक संगठन की आवाज है जबकि कांग्रेस देश की आवाज है

शनिवार को शुरू हुए कांग्रेस के महाधिवेशन में राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर तीखे हमले किए.

कांग्रेस महाधिवेशन: राहुल गांधी ने कहा, बीजेपी एक संगठन की आवाज है जबकि कांग्रेस देश की आवाज है
दिल्ली में चल रहे कांग्रेस महाधिवेशन के दूसरे दिन समापन भाषण देते राहुल गांधी
नई दिल्ली:

दिल्ली में चल रहे कांग्रेस महाधिवेशन में का आखिरी दिन है और आज अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर प्रस्ताव पास होगा. वहीं कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी का समापान भाषण होगा. शनिवार को शुरू हुए कांग्रेस के महाधिवेशन में राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर तीखे हमले किए. राहुल गांधी ने उन पर बांटने की राजनीति करने का आरोप लगाया वहीं सोनिया गांधी ने अहंकार मुक्त भारत बनाने का आह्वान किया. 

कांग्रेस महाधिवेशन LIVE UPDATES

- कांग्रेस के महाधिवेशन में अपने समापन भाषण में पार्टी अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी एक संगठन की आवाज है जबकि कांग्रेस देश की आवाज है.
- पीएम हमें मुद्दों से भटकाते हैं, हमें सच बोलने से नहीं रोक सकते
- गरीबों, दलितों पर जुल्‍म जारी, देश में लाखों युवा बेरोजगार, जब विकास है तो रोजगार क्‍यों नहीं
- नवोजत सिंह सिद्धू ने कहा, राहुल भाई कार्यकर्ताओं को समेट लो, अगले साल लाल किले पर आप ही झंडा फहराएंगे. 

- चिदंबरम ने कहा कि मनमोहन सिंह की सरकार की ये सबसे बड़ी उपलब्धि है कि उन्‍होंने 14 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला था, लेकिन बीजेपी सरकार ने लोगों को फिर गरीबी में धकेल दिया है. गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों की संख्‍या बड़ी है और यह बीजेपी सरकार की सबसे बड़ी नाकामयाबी है जो उन्‍होंने भारत के लोगों के नाम की है. 

 

 

कांग्रेस महाधिवेशन: सोनिया गांधी का मोदी सरकार पर तीखा हमला- न खाऊंगा न खाने दूंगा का वादा सिर्फ ड्रामेबाजीवीडियो : राहुल गांधी का बीजेपी पर हमला9.30 बजे अंतरराष्ट्रीय विषयों पर प्रस्ताव
  1. 10 बजे से 11.30 बजे तक अंतरराष्ट्रीय प्रस्ताव पर वक्ताओं का संबोधन
  2. 11.30 बजे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का भाषण
  3. दोपहर 12 बजे आर्थिक मुद्दों पर प्रस्ताव
  4. दोपहर 12.30 बजे से शाम 3 बजे तक आर्थिक प्रस्ताव पर वक्ताओं का संबोधन
  5. 3 बजे से 3.45 बजे 'विजन@2030' पर परिचर्चा 
  6. शाम 4 बजे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का भाषण
  7. 4.45 बजे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी संचालन समिति के सदस्यों को मंच पर आमंत्रित करेंगे.
  8. 4.47 बजे राष्ट्रीय गान
  9. 5 बजे धन्यवाद
  10. 5.5 बजे समापन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: