विज्ञापन
This Article is From Feb 12, 2012

मर्यादा में रहकर अपनी बात कहें कांग्रेसी नेता : जनार्दन द्विवेदी

नई दिल्ली: कानून मंत्री सलमान खुर्शीद के बयान पर मचे बवाल पर कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। जनार्दन द्विवेदी ने कहा है कि चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है और कांग्रेस हमेशा चाहती है कि सभी कांग्रेसी सार्वजनिक जीवन में मर्यादा और देश के कानून में रहकर अपनी बात कहें। खुर्शीद के चुनावी सभा में मुस्लिम आरक्षण पर बोलने के बाद चुनाव आयोग की शिकायती चिट्ठी लिखी। इस मुद्दे पर पहली बार कांग्रेस की ओर से कोई आधिकारिक बयान आया है।

जनार्दन द्विवेदी ने कहा, ‘‘चुनाव आयोग एक संवैधानिक इकाई है। कांग्रेस हमेशा चाहती है कि सभी कांग्रेसियों को सार्वजनिक जीवन की मर्यादा और देश के कानूनों के अनुरूप बोलना चाहिए।’’

शनिवार को फर्रुखाबाद में खुर्शीद द्वारा दिए गए बयान से उपजे विवाद के संदर्भ में पूछे गए सवाल के जवाब में द्विवेदी ने यह बात कही। खुर्शीद के बयान के चलते चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल को पत्र लिखकर तत्काल एवं निर्णायक हस्तक्षेप की मांग की है। चुनाव आयोग की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए राष्ट्रपति ने कल रात प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यालय को उचित कार्रवाई के लिए पत्र भेजा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com