यह ख़बर 10 फ़रवरी, 2014 को प्रकाशित हुई थी

कांग्रेस, राकांपा के बीच महाराष्ट्र में लोकसभा सीट बंटवारे पर सहमति

शरद पवार की फाइल फोटो

मुंबई:

कांग्रेस और राकांपा ने सोमवार को लोकसभा चुनावों के लिए महाराष्ट्र में सीट बंटवारे की व्यवस्था को अंतिम रूप दे दिया। दोनों पार्टियों के बीच हुए इस समझौते के तहत कांग्रेस 26 और राकांपा 22 सीटों पर किस्मत आजमाएगी।

दोनों दलों ने पिछले लोकसभा चुनाव में भी राज्य में इसी व्यवस्था के तहत चुनाव लड़ा था। हालांकि, कुछ दिन पहले राकांपा नेताओं के नरेंद्र मोदी के प्रति नरम बयानों ने नए राजनीतिक समीकरण की अटकलों को हवा दी थी।

राकांपा अध्यक्ष शरद पवार के आवास पर दोनों पक्षों की घंटे भर तक चली चर्चा के बाद पार्टी नेता और केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल और मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने इस बाबत घोषणा की।

दोनों पार्टियों की ओर से कुछ सीटों पर अदला-बदली करने की खबरों के बारे में पूछे जाने पर दोनों नेताओं ने कहा, 'आगे की बातचीत जल्दी होगी।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कुछ दिन पहले पटेल और पवार ने मोदी को लेकर जो बयान दिए थे, उसके बाद राकांपा-कांग्रेस गठजोड़ में दरार को लेकर अटकलें शुरू हो गई थीं।