कांग्रेस और राकांपा ने सोमवार को लोकसभा चुनावों के लिए महाराष्ट्र में सीट बंटवारे की व्यवस्था को अंतिम रूप दे दिया। दोनों पार्टियों के बीच हुए इस समझौते के तहत कांग्रेस 26 और राकांपा 22 सीटों पर किस्मत आजमाएगी।
दोनों दलों ने पिछले लोकसभा चुनाव में भी राज्य में इसी व्यवस्था के तहत चुनाव लड़ा था। हालांकि, कुछ दिन पहले राकांपा नेताओं के नरेंद्र मोदी के प्रति नरम बयानों ने नए राजनीतिक समीकरण की अटकलों को हवा दी थी।
राकांपा अध्यक्ष शरद पवार के आवास पर दोनों पक्षों की घंटे भर तक चली चर्चा के बाद पार्टी नेता और केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल और मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने इस बाबत घोषणा की।
दोनों पार्टियों की ओर से कुछ सीटों पर अदला-बदली करने की खबरों के बारे में पूछे जाने पर दोनों नेताओं ने कहा, 'आगे की बातचीत जल्दी होगी।'
कुछ दिन पहले पटेल और पवार ने मोदी को लेकर जो बयान दिए थे, उसके बाद राकांपा-कांग्रेस गठजोड़ में दरार को लेकर अटकलें शुरू हो गई थीं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं