विज्ञापन
This Article is From Dec 10, 2013

2014 में हार सकती है कांग्रेस : मणिशंकर अय्यर

नई दिल्ली:

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा है कि 2014 में कांग्रेस पार्टी की हार मुमकिन है, लेकिन उन्होंने दावा किया कि जल्द ही देश में दोबारा आम चुनाव कराने पड़ेंगे, क्योंकि कोई भी पार्टी पूरे पांच साल सरकार चला ही नहीं सकती।

चार राज्यों के विधानसभा चुनावों में मिली करारी हार के संदर्भ में पूछे गए सवाल पर मणिशंकर अय्यर का जवाब था, "कांग्रेस पार्टी ने खुद को पंचायतों से दूर कर लिया, इसलिए आधार खो दिया है, और यह उसी का नतीजा है..."

उनका कहना था, हम 2014 में विपक्ष में बैठेंगे, यह तय है, लेकिन फिर जल्द ही सत्ता में आ जाएंगे। उन्होंने कहा कि एनडीए की पिछली सरकार सिर्फ अटल बिहारी वाजपेयी के कारण चल गई थी, जो भाजपा के 'आखिरी कांग्रेसी' और 'नेहरूवादी' थे।

भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी पर वार करते हुए मणिशंकर ने कहा, "(नरेंद्र) मोदी को न इतिहास की जानकारी है, न अर्थशास्त्र की, और न कानून की... उनका दावा प्रधानमंत्री पद पर इसलिए है, क्योंकि वह कभी चाय बेचते थे..."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मणिशंकर अय्यर, कांग्रेस, 2014 चुनाव, आम चुनाव 2014, विधानसभा चुनाव परिणाम, नरेंद्र मोदी, लोकसभा चुनाव 2014, Mani Shankar Aiyar, Congress, 2014 Elections, General Elections, Assembly Poll Results, Narednra Modi