विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2014

मुरादाबाद जा रहे कांग्रेस नेताओं को हिरासत में लिया गया

गाजियाबाद:

'शांति मार्च' के लिए मुरादाबाद जाते समय कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री और नगमा को हिरासत में ले लिया गया। गाजियाबाद के पुलिस अधीक्षक शिवहरी मिरना ने बताया कि निषेधात्मक आदेशों का उल्लंघन करने के कारण कांग्रेस नेता नसीब पठान, मधूसुदन मिस्त्री, नगमा और अन्य प्रमुख नेताओं को यूपी गेट पर पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

उन्होंने बताया कि भाजपा विधायक संगीत सोम के कौशाम्बी अपार्टमेन्ट पर पुलिस के एक दल को भी तैनात किया गया है। मिरना ने बताया कि यूपी गेट पर पुलिस को तैनात किया गया है। दिल्ली से बिना जांच के किसी भी कार को यूपी में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जा रही है।

वीएचपी, भाजपा और कांग्रेस नेताओं के कांठ शहर में जुलूस निकाले जाने की योजना के कारण अधिकारियों ने इलाके में किसी तरह के तनाव से बचने के लिए शुक्रवार को मुरादाबाद में निषेधाज्ञा लागू कर दिया था। मुरादाबाद रेंज के डीआईजी गुलाब सिंह ने कहा है कि इलाके में शांति भंग करने की किसी भी व्यक्ति को अनुमति नहीं दी जाएगी। जिले में 144 लागू कर दिया गया है और कानून एवं व्यवस्था को बनाए रखने के लिए भारी पुलिस और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है।

इस बीच, मेरठ लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाली और फिल्म अभिनेत्री नगमा ने कहा है कि यूपी में हालात अच्छे नहीं हैं, जो अच्छे काम के लिए आगे बढ़ता है, उसे रोक दिया जाता है और जो समाज को बांटने का काम करता है, उसे बढ़ावा दिया जाता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुरादाबाद तनाव, कांठ, कांग्रेस नेता हिरासत में, मधुसूदन मिस्त्री, नगमा, Moradabad Tension, Kanth, Congress Leaders Detained, Naghma, Madhusudan Mistry
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com