विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2017

कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष मोहन देव का सिलचर में निधन

देव पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली संप्रग-एक सरकार में भारी उद्योग मंत्री थे

कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष मोहन देव का सिलचर में निधन
पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष मोहन देव का बुधवार को निधन हो गया.
नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष मोहन देव का आज निधन हो गया. वे किडनी संबंधी रोग और अन्य बीमारियों से ग्रस्त थे. असम में उनके गृहनगर सिलचर में उन्होंने अंतिम सांस ली. देव 83 वर्ष के थे. देव की बेटी सांसद सुष्मिता देव ने उनके निधन की सूचना दी.

कांग्रेस के सदस्य संतोष मोहन देव पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली संप्रग-एक सरकार में भारी उद्योग मंत्री थे. देव की बेटी एवं कांग्रेस से सांसद सुष्मिता देव ने सिलचर से कहा, ‘‘उनका आज सुबह छह बजकर छह मिनट पर निधन हो गया.’’ सात बार कांग्रेस से सांसद रहे देव के परिवार में उनकी पत्नी और सुष्मिता समेत चार बेटियां हैं.

देव को सबसे पहले वर्ष 1980 में सांसद चुना गया था. लोकसभा सांसद के तौर पर सात कार्यकालों में उन्होंने पांच बार असम के सिलचर और दो बार त्रिपुरा का प्रतिनिधित्व किया.

देव वर्ष 1986 से 1988 तक केंद्रीय राज्य संचार मंत्री और वर्ष 1988 से 1989 तक गृह राज्यमंत्री रहे. उन्होंने वर्ष 1991 में पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव की सरकार में भी केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के तौर पर भी सेवाएं दी थीं.
(इनपुट एजेंसी से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com