'आरएसएस नेताओं को पार्टी में शामिल करने के खिलाफ नहीं है कांग्रेस'

'आरएसएस नेताओं को पार्टी में शामिल करने के खिलाफ नहीं है कांग्रेस'

प्रतीकात्मक चित्र

पणजी:

गोवा कांग्रेस इकाई ने बुधवार को कहा कि अगर आरएसएस के नेता संपर्क करते हैं तो वे उन्हें पार्टी में शामिल करने के खिलाफ नहीं हैं।

गोवा प्रदेश कांग्रेस समिति की महासचिव प्रतिमा कोटिन्हो ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम किसी को पार्टी में शामिल करने के खिलाफ नहीं हैं। अगर आरएसएस के नेता भी शामिल होना चाहें और हमसे संपर्क करें तो हम उन्हें शामिल होने देंगे।’’ वह हाल में गोवा कांग्रेस में विद्रोह पर सवालों के बारे में जवाब दे रही थीं जिसमें कुछ पदाधिकारियों ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर आरएसएस नेताओं को पार्टी में शामिल करने और अच्छे पद देने के आरोप लगाए थे।

आरएसएस के पूर्व नेता मनोहर शिरोदकर को हाल में कांग्रेस में शामिल किया गया और उन्हें जीपीसीसी के सचिव का पद दिया गया।

कोटिन्हो ने कहा, ‘‘कांग्रेस धर्मनिरपेक्ष पार्टी है जहां वह हर किसी को स्वीकार करने को तैयार है बशर्ते वह पार्टी की विचारधारा के मुताबिक काम करने को तैयार है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम आरएसएस नेताओं को कांग्रेस में आरएसएस विचारधारा के साथ आने की अनुमति नहीं दे सकते, लेकिन अगर आरएसएस का कोई पूर्व सदस्य ओछी राजनीति से परेशान है और भगवा नेताओं की विचारधारा से सहमत नहीं है तो वह कांग्रेस में आ सकता है।’’

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कोटिन्हो ने कहा कि शिरोदकर कांग्रेस में इसलिए शामिल हुए क्योंकि ‘‘वह आरएसएस से परेशान थे।’’