विज्ञापन
This Article is From Sep 28, 2015

बीजेपी का करारा हमला, बोली- ‘अयोग्य’ पुत्र के प्रति मां के मोह ने कांग्रेस को किया तबाह

बीजेपी का करारा हमला, बोली- ‘अयोग्य’ पुत्र के प्रति मां के मोह ने कांग्रेस को किया तबाह
एमजे अकबर (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपनी मां के प्रति दिखाई श्रद्धा पर सवाल उठाने वाली कांग्रेस पर कड़ा प्रहार करते हुए भाजपा ने सोमवार को कहा कि सोनिया गांधी ‘अपने अयोग्य पुत्र के प्रति मोह’ के चलते कांग्रेस को ‘तबाह’ कर रही है, जिससे राहुल गांधी भारतीय राजनीति के ‘बिगड़ैल बच्चे’ बन गए हैं।

पीएम मोदी द्वारा अपनी मां का उल्लेख करते समय भावुक हो जाने को विपक्षी दल ने ‘घटिया और दयनीय’ करार दिया। इस पर पलटवार करते हुए भाजपा ने उस पर ‘असत्य, दुर्भावनापूर्ण और बेहद कुंठित’ होने का आरोप लगाया और इस बात पर हैरानी जताई कि क्या पार्टी ‘अयोग्य नेतृत्व का शिकार’ बन गई है।

एमजे अकबर का बयान
भाजपा प्रवक्ता एमजे अकबर ने कहा, ‘यह संभवत: महत्वपूर्ण और खुलासा करने वाली बात है कि कांग्रेस ने एक ऐसे भावुक क्षण पर घटिया और दयनीय तरीके से टिप्पणी कर इस मामले को व्यक्तिगत बना दिया जब प्रधानमंत्री अपनी मां के कामों का स्मरण कर रहे थे। वह अपनी मां का आदर करते हैं। चुनावी विजय के बाद वह उनके चरण स्पर्श करने गए थे।’

एक मां ने पार्टी को तबाह कर दिया
उन्होंने कहा, ‘यह कांग्रेस से बिल्कुल विपरीत बात है जहां एक मां ने पार्टी को तबाह कर दिया और वह अपने पूरी तरह से अयोग्य पुत्र के प्रति अपने विशुद्ध मोह के चलते राष्ट्र को तबाह करने का प्रयास कर रही हैं। इसी लाडप्यार के चलते राहुल गांधी भारतीय राजनीति के बिगडै़ल बच्चे बन गए हैं।’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को यह बात पच नहीं रही है कि पीएम मोदी देश की प्रतिष्ठा और समृद्धि बढ़ा रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी, सोनिया गांधी, एम जे अकबर, कांग्रेस, बीजेपी, अमेरिका दौरा, Narendra Modi, Rahul Gandhi, Sonia Gandhi, Congress, MJ Akbar, BJP