नई दिल्ली/ लखनऊ:
यूपीए की सहयोगी पार्टी तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी के रवैये से परेशान कांग्रेस, समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव से करीबी बढ़ाना चाहती है। शायद इसीलिए अखिलेश यादव के शपथ ग्रहण समारोह में पवन बंसल जैसे वरिष्ठ कांग्रेस नेता शामिल होने जा रहे हैं, ताकि कभी नौबत आई तो तृणमूल के 19 सांसदों के अलग होने की सूरत में यूपीए सरकार को समाजवादी पार्टी के 22 सांसदों का समर्थन मिलने की उम्मीद रहेगी।
उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री आज शपथ लेंगे और वह प्रदेश के 33वें मुख्यमंत्री। साथ ही वह राज्य के अब तक के सबसे युवा मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। अखिलेश से जब उनके मंत्रिमंडल के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल तैयार करना बेहद कठिन काम है, लेकिन उनकी तैयारी पूरी है। उनके मंत्रिमंडल में नए और पुराने दोनों तरह के लोगों को जगह दी जाएगी।
अखिलेश ने कहा कि अपनी सरकार के कार्यकाल में वह उन अफसरों को लाएंगे, जो ईमानदार हों और जनता के हित में काम करें। साथ ही उन्होंने कहा कि वह यूपी में ऐसा माहौल तैयार करेंगे, जिससे राज्य में नए उद्योग लग सकें और लोगों को रोजगार मिले।
उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री आज शपथ लेंगे और वह प्रदेश के 33वें मुख्यमंत्री। साथ ही वह राज्य के अब तक के सबसे युवा मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। अखिलेश से जब उनके मंत्रिमंडल के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल तैयार करना बेहद कठिन काम है, लेकिन उनकी तैयारी पूरी है। उनके मंत्रिमंडल में नए और पुराने दोनों तरह के लोगों को जगह दी जाएगी।
अखिलेश ने कहा कि अपनी सरकार के कार्यकाल में वह उन अफसरों को लाएंगे, जो ईमानदार हों और जनता के हित में काम करें। साथ ही उन्होंने कहा कि वह यूपी में ऐसा माहौल तैयार करेंगे, जिससे राज्य में नए उद्योग लग सकें और लोगों को रोजगार मिले।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Congress Allies, Congress Mulayam, Trinamool Congress, कांग्रेस मुलायम सिंह, समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, यूपीए घटक दल