विज्ञापन
This Article is From Jan 22, 2014

थरूर के इस्तीफे की संभावना से कांग्रेस का इनकार

नई दिल्ली:

कांग्रेस ने बुधवार को ऐसी किसी संभावना से इनकार किया कि केंद्रीय मंत्री शशि थरूर अपनी पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के बाद सरकार से इस्तीफा देंगे।

पार्टी प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, "उनके खिलाफ न तो किसी तरह का आरोप है और न तो कोई व्यक्ति आरोप लगा रहा है कि उनकी इसमें कोई भूमिका है। फिर उन्हें इस्तीफा क्यों देना चाहिए?"

सुरजेवाला ने कहा, "किसी राजनीतिक दल या संगठन या कार्यकर्ता ने कोई आरोप नहीं लगाया है।"

सुनंदा पुष्कर 17 जनवरी को लीला पैलेस होटल के अपने कमरे में रहस्यमय स्थितियों में मृत पाई गई थीं। मामले की जांच कर रहे सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट की एक रपट में कहा गया है कि सुनंदा की मौत जहर के कारण हुई थी। मामले की जांच जारी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कांग्रेस, सुनंदा पुष्कर की मौत, शशि थरूर, थरूर का इस्तीफा, Congress, Death Of Sunanda Pushkar, Shashi Tharoor, Resignation Of Tharoor
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com