विज्ञापन
This Article is From May 29, 2013

कांग्रेस ने मांगा रमन का इस्तीफ़ा, बीजेपी ने बताया 'ओछी राजनीति'

कांग्रेस ने मांगा रमन का इस्तीफ़ा, बीजेपी ने बताया 'ओछी राजनीति'
नई दिल्ली: आखिरकार कांग्रेस ने रमन सिंह का इस्तीफा मांग लिया। शनिवार के हत्याकांड की आंच जब मद्धिम पड़ती लगी तो सियासत गर्मा गई।

कांग्रेस ने इस पूरे मामले के लिए बीजेपी को ज़िम्मेदार ठहराया है। इधर, बीजेपी ने इसे 'ओछी राजनीति' करार दिया।  

कांग्रेस प्रवक्ता भक्त चरणदास ने कहा कि रमन सिंह को अब इस्तीफा दे देना चाहिए। छत्तीसगढ़ में माओवादी हमले के बाद यह पहली बार है कि कांग्रेस ने रमन सिंह का इस्तीफा मांगा है।

इसके साथ सियासत का वह ढक्कन खुल गया जो कल तक बंद था। वैसे, रमन सिंह ने इसके पहले एनडीटीवी से बात करते हुए इस मामले को राजनीति से दूर रखने की सलाह दी थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कांग्रेस, Congress, Raman Singh, रमन का इस्तीफ़ा, Raman Singh's Resignation, बीजेपी ने बताया 'ओछी राजनीति'