यह ख़बर 29 मई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

कांग्रेस ने मांगा रमन का इस्तीफ़ा, बीजेपी ने बताया 'ओछी राजनीति'

खास बातें

  • आखिरकार कांग्रेस ने रमन सिंह का इस्तीफा मांग लिया। शनिवार के हत्याकांड की आंच जब मद्धिम पड़ती लगी तो सियासत गर्मा गई।
नई दिल्ली:

आखिरकार कांग्रेस ने रमन सिंह का इस्तीफा मांग लिया। शनिवार के हत्याकांड की आंच जब मद्धिम पड़ती लगी तो सियासत गर्मा गई।

कांग्रेस ने इस पूरे मामले के लिए बीजेपी को ज़िम्मेदार ठहराया है। इधर, बीजेपी ने इसे 'ओछी राजनीति' करार दिया।  

कांग्रेस प्रवक्ता भक्त चरणदास ने कहा कि रमन सिंह को अब इस्तीफा दे देना चाहिए। छत्तीसगढ़ में माओवादी हमले के बाद यह पहली बार है कि कांग्रेस ने रमन सिंह का इस्तीफा मांगा है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इसके साथ सियासत का वह ढक्कन खुल गया जो कल तक बंद था। वैसे, रमन सिंह ने इसके पहले एनडीटीवी से बात करते हुए इस मामले को राजनीति से दूर रखने की सलाह दी थी।