प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:
कांग्रेस ने सोमवार को मोदी सरकार द्वारा आव्रजन जांच कराने वाले पासपोर्ट धारकों को भगवा-नारंगी रंग के पासपोर्ट देने संबंधी निर्णय पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा पर ‘‘भगवा’’ का जुनून सवार है और उसका यह कदम ‘‘भेदभाव’’ को बढ़ावा देने वाला है.
कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो साझा किया. जिसमें कहा गया कि भाजपा सरकार के इस निर्णय से प्रवासी श्रमिकों के खिलाफ "वर्गवाद’’ को बढ़ावा मिल सकता है.
यह भी पढ़ें : 10वीं फेल लोगों को नारंगी पासपोर्ट देने का केंद्र का फैसला भेदभावपूर्ण : ओमान चांडी
इस वीडियो में दिखाया गया कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व और कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, जबकि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता भगवा रंग के कपड़े, बैनर और झंडे लिए रैलियां कर रहे हैं.
VIDEO : यूपी में भगवा शौचालय
कांग्रेस ने लिखा, ‘‘अलग-अलग भारतीय वर्ग के लिए भिन्न रंग के पासपोर्ट भेदभाव दिखाते हैं.’’ कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर हैशटैग ‘‘ओरेंजइजदन्यूब्लू’’ के नाम से एक अभियान भी चलाया है.
(इनपुट भाषा से)
कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो साझा किया. जिसमें कहा गया कि भाजपा सरकार के इस निर्णय से प्रवासी श्रमिकों के खिलाफ "वर्गवाद’’ को बढ़ावा मिल सकता है.
यह भी पढ़ें : 10वीं फेल लोगों को नारंगी पासपोर्ट देने का केंद्र का फैसला भेदभावपूर्ण : ओमान चांडी
इस वीडियो में दिखाया गया कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व और कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, जबकि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता भगवा रंग के कपड़े, बैनर और झंडे लिए रैलियां कर रहे हैं.
VIDEO : यूपी में भगवा शौचालय
कांग्रेस ने लिखा, ‘‘अलग-अलग भारतीय वर्ग के लिए भिन्न रंग के पासपोर्ट भेदभाव दिखाते हैं.’’ कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर हैशटैग ‘‘ओरेंजइजदन्यूब्लू’’ के नाम से एक अभियान भी चलाया है.
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं