विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2018

पीएम मोदी को शर्मिंदा करने के लिए कांग्रेस का धन जुटाओ अभियान : राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के लोगों के साथ मजाक किया

पीएम मोदी को शर्मिंदा करने के लिए कांग्रेस का धन जुटाओ अभियान : राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी.
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ओडिशा के लोगों के साथ मजाक करने को लेकर उन्हें शर्मिदा करने के लिए धन जुटाने (फंड रेजिंग) का अभियान शुरू किया है. 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने राउरकेला में मेडिकल कॉलेज की स्थापना करने का अपना वादा नहीं निभाकर ओडिशा के लोगों के साथ मजाक किया है. 

राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिए कहा, "एक अप्रैल 2015 को प्रधानमंत्री ने ओडिशा के लोगों को मूर्ख बनाया था जैसा कि वीडियो में दिख रहा है. कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री को उनके वादे याद नहीं रखने पर शर्मिंदा करने के लिए धन जुटाने का अभियान शुरू किया है."
  (इनपुट आईएएनएस से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: