विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2018

सुषमा स्‍वराज को घेरने की कोशिश कांग्रेस पर ही भारी पड़ी

इराक में 39 भारतीयों के मारे जाने के मुद्दे पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को घेरने के लिए ट्विटर पर चलाई गई कांग्रेस की मुहिम उस पर ही भारी पड़ गई

सुषमा स्‍वराज को घेरने की कोशिश कांग्रेस पर ही भारी पड़ी
सुषमा स्‍वराज की फाइल फोटो
नई दिल्ली: इराक में 39 भारतीयों के मारे जाने के मुद्दे पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को घेरने के लिए ट्विटर पर चलाई गई कांग्रेस की मुहिम उस पर ही भारी पड़ गई क्योंकि बड़ी संख्या में लोगों ने विदेश मंत्री का ही समर्थन किया है. सुषमा ने पलटवार करते हुए विपक्षी दल द्वारा पोस्ट किए गए सवालों को री. ट्वीट किया है.

ट्विटर पर कांग्रेस ने सोमवार को लोगों से सवाल किया था‘‘ क्या आपको लगता है कि इराक में 39 भारतीयों की मौत विदेश मंत्री के तौर पर सुषमा स्वराज की सबसे बड़ी असफलता है?’’ 

अगर विपक्षी दल को लग रहा था कि यह रायशुमारी विदेश मंत्री के लिए मुश्किल खड़ी करेगी तो ऐसा कतई नहीं हुआ. कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से पता चला कि कुल 33,879 मतदाताओं में से 76 फीसदी ने अपने जवाब में ‘नहीं’ कहा और केवल 24 फीसदी ने ही सहमति जताई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com