विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2018

तेल की कीमतों में 2.50 रुपये की कमी के बाद हफ्ते भर में 2.24 रुपये का इजाफा, कांग्रेस ने कहा- सरकार ने आंखों मे धूल झोंका

पेट्रोल-डीजल की कीमतों के मुद्दे पर कांग्रेस ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है.

तेल की कीमतों में 2.50 रुपये की कमी के बाद हफ्ते भर में 2.24 रुपये का इजाफा, कांग्रेस ने कहा- सरकार ने आंखों मे धूल झोंका
तेल की कीमतों में आज फिर इजाफा हुआ है.
नई दिल्ली:

पेट्रोल-डीजल की कीमतों के मुद्दे पर कांग्रेस ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि नरेंद्र मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी के नाम पर जनता की आंखों में धूल झोंका है. कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ''पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी जनता की आँखों में धूल झोंकने का मोदी सरकार का नायाब नमूना है.'' उन्होंने कहा, ''पहले डीज़ल में 2.5 रुपये कम किये. फिर चोर दरवाज़े से 9वें दिन ही 2.24 रुपये बढ़ा दिए''. सुरजेवाला ने कहा, ''मोदी जी, आपकी तेल की कटौती का दिखावा, निकला सिर्फ़ बहकावा. ‘ब्लॉगर बाबू’ वित्त मंत्री जी, इस चमत्कार पर कोई ब्लॉग?'

बड़ी राहत: पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 1.50 रुपये घटी, उपभोक्ताओं को मिलेगी 2.50 रुपये की राहत

गौरतलब है कि पेट्रोल-डीज़ल आज फिर महंगा हुआ है. पेट्रोल 18 पैसे और डीज़ल 29 पैसे महंगा हुआ है. दिल्ली में आज पेट्रोल 82.66 रु और डीज़ल 75.19 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. वहीं मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की क़ीमत 88.12 रुपये है,  जबकि डीज़ल 78 रुपये 82 पैसे प्रति लीटर मिल रहा है. क़रीब एक हफ़्ते पहले सरकार ने पेट्रोल-डीज़ल के एक्साइज़ टैक्स कम किया था. तब पेट्रोल देशभर में ढाई रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ है, लेकिन उसके बाद से लगातार हो रही बढ़ोतरी की वजह से दाम फिर वहीं पहुंच रहे हैं. (इनपुट- भाषा से भी) 

 केंद्र ने तेल की कीमत में कटौती की, 'आप' ने सरकार की मंशा पर उठाए सवाल, कही यह बात... 
 

VIDEO : सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाई

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com