विज्ञापन
This Article is From Feb 22, 2020

NPR और NRC के मुद्दे पर कांग्रेस की मुख्यमंत्री उद्धव को सलाह, 'ढंग से ब्रीफिंग लें ठाकरे'

मनीष तिवारी ने कहा कि उद्धव ठाकरे को संशोधित नागरिकता नियम-2003 पर जानकारी दिए जाने की जरूरत है.

NPR और NRC के मुद्दे पर कांग्रेस की मुख्यमंत्री उद्धव को सलाह, 'ढंग से ब्रीफिंग लें ठाकरे'
कांग्रेस ने एनपीआर और एनआरसी के मुद्दे पर उद्धव ठाकरे को सलाह दी है.
नई दिल्ली:

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को यह समझने के लिये संशोधित नागरिकता नियम-2003 पर “जानकारी दिए जाने की जरूरत” है कि कैसे राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) का आधार है. तिवारी ने यह भी कहा कि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) पर ठाकरे को संविधान के स्वरूप से फिर से परिचित होने की जरूरत है जिसके मुताबिक धर्म नागरिकता का आधार नहीं हो सकता. 

गठबंधन सहयोगियों से मतभेद के बीच उद्धव ठाकरे ने की पीएम मोदी से मुलाकात

ठाकरे के एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री तिवारी की तरफ से यह बयान आया है. महाराष्ट्र में शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस की गठबंधन सरकार है. मोदी से मुलाकात के बाद ठाकरे ने कहा था कि सीएए को लेकर किसी को डरने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि यह किसी को देश से बाहर निकालने के संबंध में नहीं है.

मुलाकात के बाद बोले उद्धव ठाकरे, PM ने पूरे देश में NRC लागू नहीं करने का दिया आश्वासन

कांग्रेस प्रवक्ता तिवारी ने कहा, “महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को संशोधित नागरिकता नियम-2003 के बारे में फिर से जानकारी लेने की जरूरत है जिससे वह यह समझ पाएं कि कैसे एनपीआर ही एनआरसी की बुनियाद है.” 

उन्होंने कहा, “एक बार जब आप एनपीआर करते हैं तो फिर एनआरसी को नहीं रोक सकते. सीएए पर भारतीय संविधान के स्वरूप से फिर से अवगत होने की जरूरत है कि धर्म नागरिकता का आधार नहीं हो सकता.”

VIDEO: उद्धव ठाकरे ने किया CAA का समर्थन, कहा- किसी को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: