लखनऊ:
वाराणसी में शाम आई तेज आंधी में कांग्रेस के दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन का पंडाल ढह जाने से अधिवेशन के दूसरे दिन के कार्यक्रम के रद्द कर दिए जाने की संभावना है। पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी ने बताया, तेज आंधी में अधिवेशन में पंडाल पूरी तरह ध्वस्त हो गया है। हम पांच हजार कार्यकर्ताओं एवं पार्टी प्रतिनिधियों के बैठने के लिए किसी सभागार अथवा अन्य वैकल्पिक व्यवस्था करने में लगे हैं। यदि व्यवस्था नहीं हो पाती तो अधिवेशन के दूसरे दिन के कार्यक्रम को निरस्त करने पर भी विचार किया जा सकता है।' उन्होंने कहा कि बहरहाल बृहस्पतिवार के लिए निर्धारित पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के रैली कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
वाराणसी, तेज आंधी, कांग्रेस, अधिवेशन, पंडाल