New Delhi:
लोकपाल के मुद्दे पर कांग्रेस के खिलाफ प्रचार करने की अन्ना हजारे द्वारा दी गई चेतावनी के बीच कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने मंगलवार को कहा कि सरकार संसद के शीतकालीन सत्र में लोकपाल विधेयक लाएगी। आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ प्रचार करने की हजारे की योजना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए खुर्शीद ने कहा कि अगले चुनाव में क्या होना चाहिए, इस बारे में किसी की राय पर वह कोई प्रतिक्रिया व्यक्त करने नहीं जा रहे हैं। उन्होंने कहा, यह उनका निर्णय है। हर नागरिक किसी को वोट देने के लिए स्वतंत्र है। कांग्रेस सिर्फ अपना काम करेगी, अपने कर्तव्य का निर्वाह करेगी और जब कर्तव्य पूरा हो जाएगा, तो कांग्रेस फिर जनता के बीच जाएगी। उन्होंने कहा, जनता फैसला करे। हमने कहा है कि अगले सत्र में हम न सिर्फ एक विधेयक (लोकपाल) ला रहे हैं, बल्कि कई और विधेयक भी लाने वाले हैं। महाराष्ट्र के रालेगण सिद्धी में गांधीवादी सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने लोकपाल मुद्दे पर चेतावनी दी है कि यदि संसद के शीतकालीन सत्र में केंद्र भ्रष्टाचार विरोधी विधेयक के उनके स्वरूप को पारित कराने में विफल रहता है, तो वह चुनावी राज्यों में कांग्रेस के खिलाफ प्रचार करेंगे। हजारे ने कहा कि अपने इस अभियान की शुरुआत करते हुए वह हरियाणा के हिसार लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं से अपील करेंगे कि वे कांग्रेस प्रत्याशी को वोट नहीं दें, क्योंकि पार्टी जानबूझकर विधेयक नहीं ला रही है। हिसार में 13 अक्टूबर को उपचुनाव है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अन्ना हजारे, लोकपाल बिल, सलमान खुर्शीद