
मध्य प्रदेश में पैसेंजर ट्रेन में धमाका...
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
शिवराज का कहना है कि ब्लास्ट के आतंकी IS से जुड़े थे
यूपी पुुलिस ने कहा कि सैफुल्ला आईएस से प्रभावित था
वह स्वयंभू कट्टरपंथी था, खुद को IS का हिस्सा मानता था
यूपी पुलिस के एडीजी दलजीत चौधरी का कहना है कि बहुत सारे नौजवान आईएसआईएस से प्रभावित हो रहे हैं और यह ग्रुप उन्हीं में से एक था. इनसे हमें 45 ग्राम सोना, रियाद की चेकबुक पासपोर्ट ड्राइविंग लाईसेंस और एटीएम कार्ड मिले हैं. पूछताछ में गिरफ्तार हुए आरोपियों ने यह भी बताया है कि उन्होंने बम बनाना ऑनलाइन सीखा. सैफुल्ला और 8 अन्य लोग एक गुट के सदस्य थे, जो इस्लामिक स्टेट के ऑनलाइन दुष्प्रचार के जरिए कट्टरपंथी बने.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में हुए धमाके के लिए आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) को जिम्मेदार बताया है. चौहान ने बताया कि इस संगठन के आतंकी लखनऊ से यहां आए और इन्होंने भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में बम रखा. तीन आतंकी लखनऊ से रवाना हुए और ट्रेन से उतरकर इस ट्रेन में विस्फोटक सामग्री रखी. ब्लास्ट बड़ा था और मौके से जो दुर्गन्ध आ रही थी वो विस्फोटक पदार्थ की ही थी. घटना के पीछे किसकी साजिश है, इसका पता लगाने के लिए हमारी एटीएस और पुलिस जुटी हुई थी। मुझे खुशी है कि एटीएस और पुलिस ने तीनों आतंकियों को होशंगाबाद जिले के पिपरिया में धरदबोचा। पूछताछ में सामने आया है कि तीनों आतंकियों का कनेक्शन आईएसआईआई से है. (इनपुट्स एजेंसी से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
यूपी पुलिस, मध्य प्रदेश ट्रेन ब्लास्ट, शिवराज सिंह चौहान, UP Police, MP Train Blast, Shivraj Singh Chouhan